स्कूली वैन और बाइक में भीषण टक्कर बाइक सवार दो सगे भाइयो की मौत 

1 Min Read
 गोला :रामगढ़- बोकारो मार्ग के मगनपुर के समीप स्कूली वैन और बाइक में जोरदार टक्कर होने से बाइक सवार दो सगे भाइयों  की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं स्कूली वैन चालक रामु गंभीर रूप से घायल गया. घटना इतनी जोरदार हुई की स्कूली वैन में सवार स्कूली बच्चे बाल बाल बच गए। हालाँकि सभी बच्चे सुरक्षित है। ग्रामीणों ने बताया कि गोला धमनाटांड स्थित चैतन्या इंटरनेशनल स्कूल का स्कूली वैन विद्यालय छुट्टी होने के बाद बच्चों को लेकर के घर वापस मगनपुर जा रही थी. इसी दौरान गोला प्रखण्ड के मुरूडीह गाँव निवासी सुधीर महतो और लखन महतो पिता भूटूचंद महतो दोनो सगे भाई पेटरवार की ओर आ रहे थे.इसी दौरान सीधे टक्कर होने से बाइक सवार दोनो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गोला थाना पुलिस दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है वहीं घायल चालक को 108 एंबुलेंस की सहायता से गोला सीएचसी में प्राथमिक उपचार की जा रही है ।सगे भाइयों के मौत की खबर मिलते ही मुरुडीह गांव सहित पुरा गोला क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।
22
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *