40 कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार , करते थे कारतूस की तस्करी

2 Min Read
गया।गया शहर के रामपुर थाना की पुलिस टीम ने सिकड़िया मोड़ के समीप से दो अपराधियों को 40 पीस जिंदा कारतूस के साथ गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है।इस दौरान दो अपराधियों को पकड़ा गया है. इसकी जानकारी  गुरुवार को अपने कार्यालय में नगर पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने प्रेस वार्ता कर दी गई है।इस संबंध में प्रेस वार्ता के दौरान सिटी एसपी हिमांशु ने बताया कि रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार को गुप्त सूचना मिली थी, कि दो लड़के बाइक से सिकरिया मोड़ गोलंबर से शेरघाटी  की ओर जाने वाले हैं और यह जिंदा गोली व हथियार लेकर जा रहे हैं।सूचना के बाद एसएसपी आशीष भारती के द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें सिटी एसपी, रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार, एस आई पवन कुमार,टेक्निकल सेल की टीम से राजेश कुमार को शामिल किया गया है। इस  टीम ने सिकरिया मोड़ गोलंबर के समीप वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया गया है।
इस बीच पुलिस को देखकर बाइक सवार दोनों अपराधी भागने लगे।पुलिस की टीम ने तुरंत पीछा किया और फिर खदेड़ कर पकड़ने में सफल रहे। गिरफ़्तार अपराधियों की पहचान हफीजुल्ला ख़ान और अरबाज खान के रूप में की गई है, दोनों आमस थाना के वारिसनगर हमजापुर के रहने वाले हैं।इनके पास से पॉलिथीन में रहे 40 जिंदा कारतूस बरामद किए गए, जो 9mm के बताए गए हैं‌ वहीं एक बाइक और दो मोबाइल की बरामदगी की गई है। सिटी एसपी हिमांशु ने बताया कि इन अपराधियों का पूर्व से भी अपराधिक इतिहास रहा है।
26
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *