अशोक वर्मा
मोतिहारी : अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा पूर्वी चंपारण जिला इकाई गठन किया गया।
केंद्र एवं राज्य सरकार में आरक्षण के साथ अन्य गतिविधियों में अपनी हिस्सेदारी हेतु अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा की बैठक जिलेवार शुरू हो चुकी है।इस क्रम में पूर्वी चंपारण जिला कमेटी का गठन ज्ञान बाबू चौक स्थित एक निजी होटल में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सम्मानित अतिथियों को पुष्प कुछ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रोफेसर शिव शंकर प्रसाद गुप्ता ने किया हजारों की संख्या में उपस्थित कमलापुरी वैश्य समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष के रूप में अनिल कुमार गुप्ता के नाम पर सहमति बनी। कोषाध्यक्ष के रूप में संजय कुमार गुप्ता एवं महामंत्री उदय कुमार गुप्ता बनाये गये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम प्रसाद गुप्ता ने कहा कि सरकार हम सभी के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। लाखों की संख्या हमारी रहने के बावजूद केंद्रीय आरक्षण की सूची में हमें कोई स्थान प्राप्त नहीं है। इन्हीं सब मांगो को लेकर हम अपने संगठन को मजबूत कर पटना से लेकर दिल्ली तक लड़ाई लड़ने की कार्य योजना बन रही हैं।
बैठक को संबोधित करते हुये नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि अब हमारा समाज शिथिल नहीं रहेगा हम अपना हक केंद्र एवं राज्य सरकार से लेकर रहेंगे– वहीं कार्यक्रम का समापन नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष को फुल माला से सम्मानित कर हुआ।
39