ढाई अक्षर प्रेम सद्भावना यात्रियों ने लोकनायक को दिल की गहराई से याद किया और उनके अधूरे कार्य को संपन्न करने की प्रतिज्ञा की।

2 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी : लोकनायक जयप्रकाश  नारायण की जयंती के अवसर पर उनके द्वारा देश की लोकतंत्र , भाईचारा और प्रेम को बढ़ावा देने की दिशा में किए गए अतुलनीय योगदान को याद करते हुए ढाई अक्षर प्रेम पदयात्रा दल आज  शंकर सरैया से प्रस्थान कर अनेक गांव का भ्रमण करते हुए तुरकौलिया पंचायत भवन उसके बाद सपही पंचायत तुरकौलिया के लिए प्रस्थान किया।
ज्ञात हो कि 8 अक्टूबर से आरंभ बापू के पद चिन्ह  पदयात्रा में शामिल 40 से अधिक युवा, साहित्यकार, कलाकार, रंगकर्मी अब तक कोटवा, चकिया, पिपरा कोठी , तुरकौलिया प्रखंड के दर्जनों ग्राम पंचायत और 60 से अधिक गांव के बीच से गुजरते हुए प्रेम और सद्भावना का संदेश देते हुए निरंतर आगे की ओर बढ़ते जा रहे हैं जानकारी देते हुए संयोजक अमर ने कहा कि ऐसे आयोजनों की आज बड़ी सख्त जरूरत है जिससे लोगों के बीच सकारात्मक संदेश जाए यात्री दल में शामिल कलाकारों के द्वारा जगह-जगह नुक्कड़ नाटक गीत संगीत के माध्यम से आम जनों किसानों मजदूरों युवाओं छात्रों महिलाओं को अपने उद्देश्यों से अवगत कराने में सफल हो रहे हैं भारी संख्या में जगह-जगह लोग यात्रा में शामिल लोगों के द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले नाटक गीत संगीत को सुनने देखने के लिए उमड रहे है।
कार्यक्रम में स्थानीय लोगों का सराहनीय योगदान है।यात्रियों के लिए भोजन नाश्ता चाय रात्रि विश्राम इत्यादि की व्यवस्था जन सहयोग से किया जा रहा है। चंपारण के मिट्टी के लिए यह गौरव की बात है यहां के लोग दिल खोलकर यात्रियों का स्वागत खैर मकदम कर रहे हैं समाज के सभी वर्ग के लोग इस कार्यक्रम में दिल खोलकर योगदान दे रहे हैं।
34
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *