मझौलिया : दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो बाइक चालक की मौत

2 Min Read

मझौलिया थाना क्षेत्र के एन एच 727 दुबवलिया मंदिर के समिप अज्ञात कार के चपेट में आने से 52 वर्षीय अधेड़ की मौत जीएमसीएच बेतिया ले जाने के दौरान हो गई। घटना की सूचना पर मझौलिया पुलिस ने पहुंचकर घायल योगेंद्र यादव को इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के शेख मझरिया पंचायत के वार्ड नंबर 1 निवासी  योगेंद्र यादव के रूप में की गई है। मृतक के 6 पुत्री तथा एक पुत्र है।  एक पुत्री की शादी हो गई है।बताया जाता है कि योगेंद्र यादव दुबौलिया से मोटरसाइकिल से अपने घर के लिए आ रहे थे की तीव्रतार रफ्तार से आ रही कार ने रौंद कर फरार हो गई। वही उसका गाड़ी का प्लेट नंबर गिर गया है जिसे पुलिस ने जप्त कर अनुसंधान शुरू कर दी है।इधर पहली से घटना एक किलोमीटर दूरी स्थित अमवामन झील  के समीप बेतिया से रक्सौल के लिए जा रही बस के चपेट में आने से 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वही बस चालक भागने में सफल रहा । घटना से आक्रोशित लोगों ने बस के शिशा आदि को फोड़ दिया है। घटना की सूचना पर मझौलिया पुलिस ने सूचना पर मझौलिया पुलिस ने पहुंच कर घायल युवक को इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच पहुंचाया डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी। मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण जिला के छपरा बहास के चरगहा वृति टोला  वार्ड नंबर 8 निवासी धुरी राउत के 27 वर्षीय पुत्र भूषण कुमार के रूप में की गई है। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि बस को जप्त कर लिया गया। कार के नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस अनुसन्धान में जुट गई है।

37
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *