- गया मार्केट में पुरुष टायलट दो साल से बंद नही जनता बेहाल
गया नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा गया नगर निगम द्वारा पितृपक्ष मेला क्षेत्र एवं शहर के अन्य क्षेत्रों की सफाई की समीक्षा की गई है। इस समीक्षा बैठक में उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, शैलेन्द्र सिन्हा सहायक अभियंता चंद्रमोहन, वार्ड निरीक्षक,सिंधु शेखर मिश्र, वार्ड निरीक्षक, ईंधन प्रभारी एवं भंडार प्रभारी उपस्थित थे।इस बैठक में रामसागर पूर्वी रोड के तालाब के पास जल जमाव हो जाती है, सिंधु मिश्र को निर्देश दिया गया की जांच कर नाली की अच्छी तरह से सफाई करा दें जिससे मेला के समय जल जमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए आवश्यक मजदूर उपलब्ध कराने हेतु शैलेन्द्र सिन्हा को निर्देश दिया गया है।
मुरारपुर मजार, पंचायती अखाड़ा पुल के नीचे एवं शहर के अन्य स्थानों पर बुडको द्वारा नाला,नाली में पाइप डाल दिए जाने के कारण जल बहाव अवरुद्ध हो जाता है। इसपर निर्देश दिया गया की टीम गठित कर जांच करते हुए बुडको को निर्देश दें। इस बैठक में बताया गया कि वार्ड 15 के गोल बगीचा देवी मंदिर के पास दुर्गा पूजा में बड़े पंडाल लगाए जाते हैं अतः अभी से भूगर्व नाला की सफाई आवश्यक है ताकि पूजा के समय जल जमाव नही हो। प्रभारी एवं वार्ड निरीक्षक को निर्देश दिया गया की भुगर्व नाला की सफाई नियमित रूप से जारी रखें। बड़े नालों के सफाई के लिए कनीय अभियंता एवं वार्ड निरीक्षक को दायित्व सौंपा गया था, इसपर आगे निर्देश दिया गया की दोनो जांच कर दो दिनों के अंदर प्रतिवेदन दें कि सभी नालों की सफाई अच्छी तरह से हो गई एवं इससे कही भी जल जमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी, छोटी नालियों की सफाई एवं रख रखाव हेतु डेडीकेटेड मजदूर देने का निर्देश दिया गया। आगे इस बैठक में
बताया गया कि वार्ड नं 40 ,41एवं 42 ,7 में विगत दो महीनों से नाला नालियों की सफाई कराई जा रही है। सही जानकारी दी गई कि नालियों में खटाल,मकान मालिक द्वारा गोबर डाल दिया जाता है जिससे नाली अवरुद्ध हो जाती है।नगर प्रबंधक को निर्देश दिया गया की ऐसे खटाल,मकान मालिक की जांच कर दंड शुल्क के साथ करवाई करें, जरूरत पड़े तो प्राथमिकी दर्ज कराएं, इसके साथ ही मकान का मलवा सड़क पर रखने वालों से दंड शुल्क नियमानुसार वसूल करें।
सिंधु शेखर मिश्र को निर्देश दिया गया की गोदावरी तालाब की आज ही निरीक्षण कर प्रतिवेदन दें कि वहां पर सभी कार्य हो गया है।मेला क्षेत्र में आउटसोर्स के माध्यम से सफाई कार्य प्रारंभ किया गया है। इसपर निर्देश दिया गया की प्रतिनियुक्ति जोनल पदाधिकारी प्रतिदिन जांच कर प्रतिवेदन देंगे की आवंटित मजदूर लगाए जा रहे हैं या नहीं।
नगर प्रबंधक को निर्देश दिया गया है।गया की चांद चौरा से विष्णुपद, मसान घाट से देवघाट आदि स्थानों पर नो प्लास्टिक जोन रहेगा एवं प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए एन यु ली एम के महिलाओं का स्क्वॉयड तैयार कर लगाएं , जो दंड शुल्क की वसूली कराएंगे।
मेला के अवसर पर सफाई के प्रति जागरूक रहने हेतु होर्डिंग, बैनर लगाने का निर्देश दिया गया है ।वहीं देवघाट के पास रबर डैम में पिंड सामग्री को नहीं डालने हेतु निरंतर प्रचार प्रसार कराया जा रहा है।पिंड सामग्री के विसर्जन हेतु पीट,पात्र तैयार कराया गया है जिसमे पिंड सामग्री डाली जा रही है। इस पर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।
सफाई वाहनों में कूड़े कचरे को ढंक कर आवागमन कराने का निर्देश दिया गया है।मेला में इसका सख्ती से पालन कराने हेतु वाहन प्रभारी को निर्देश दिया गया है। इस मेला क्षेत्र के चांद चौरा से विष्णुपद तक ” नो लीटर” जोन रहेगा, डस्टबिन रखे जा रहे हैं।विष्णुपद के पास सफाई वाहनों को रिजर्व में रखने का निर्देश दिया गया है वही
सूर्यकुण्ड के फिसलन को रगड़कर कर सफाई कराने का निर्देश दिया गया एवं सुबोध सिंह कनीय अभियंता एवं किशोर प्रसाद कनीय अभियंता को तालाबों में बैरिकेटिंग कराने का निर्देश दिया गया है।
सभी निगम के पदाधिकारी एवं कर्मचारी को निर्देश दिया गया है पितृपक्ष में अधिकांश कार्य नगर निगम के द्वारा कराया जाता है एवं इस मेला में देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु गया आते हैं।यह राज्य सरकार की प्रतिष्ठा जुड़ी रहती है अतः सभी पूरे मुस्तैदी के साथ लग जाएं।
29