बलिया शहर के टीडी कॉलेज परिसर में छात्र नेताओं ने छात्रों के मूलभूत सवालों पर व छात्र संघ चुनाव को लेकर प्राचार्य का घेराव किया । प्राचार्य घेराव के दौरान सारे छात्र प्राचार्य कक्ष के सामने धरने पर बैठ गए और अपनी मांगों के हक में जोरदार नारों के साथ अपनी आवाज बुलंद किया। छात्र नेता हिमांशु सिंह के नेतृत्व में जमा छात्रों ने एक सुर में अपनी मूलभूत समस्याओं को इंगित कर प्राचार्य को पत्रक सौंपा। घेराव के दौरान छात्र नेता अमन तिवारी ने कहा की छात्र संघ चुनाव जल्द से जल्द तिथि घोषित कर कराया जाए अन्यथा हमारा यह आंदोलन निरंतर बढ़ता जाएगा और उग्र आंदोलन होगा। धरने पर मौजूद सभी छात्र नेताओं ने छात्रों की मूलभूत समस्याओं का पत्रक सौंपकर तत्काल निराकरण के लिए प्राचार्य को 25 सितंबर तक का समय दिया । अंत में प्राचार्य आर एन मिश्रा ने पत्रक लेकर छात्रों के मूलभूत समस्याओं को निराकरण का आश्वासन दिया और छात्र संघ चुनाव के संदर्भ में अपने द्वारा कृत कार्यवाही से छात्र नेताओं को अवगत कराया। प्राचार्य का कहना है की हमने जिलाधिकारी के पास छात्र संघ चुनाव हेतु संभावित तिथि लिखित रूप में प्रेषित कर दिया है ।शासनादेश के बाद छात्र संघ चुनाव होंगे । प्राचार्य घेराव के दौरान छात्र नेता हरेंद्र यादव, महामंत्री अमित सिंह ,तेज प्रताप , अभिनव चंचल, अंकित मिश्रा, शेख लकी, सौरभ पाण्डेय,शिवम मिश्रा ,शिवम मिश्रा, प्रफुल्ल राज, मनोहर, अमन सिंह, अनुराग पटेल ,सूरज यादव, मनु कुमार ,मोहित चौधरी ,अभिषेक सिंह , सुजीत तिवारी व सैकड़ों छात्र मौजूद रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ छात्र नेता साजिद कमाल व संचालन छात्र नेता हिमांशु सिंह ने किया।
24