उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिर गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया. वहीं, इस हादसे में कुछ लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है.
बताया जा रहा है कि बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी के पास आम्रपाली बिल्डर का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट अचानक नीचे गिर गई. इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटनास्थल पर दूसरे मजदूर भागे-भागे पहुंचे. इसी दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, डॉक्टरों की एक टीम इलाज में जुटी है.
वहीं, इस घटना पर डीएम मनीष वर्मा का कहना है कि चार लोगों की मौत हो गई है. पांच लोगों की हालत गंभीर है, जिनका शहर के अस्पताल में इलाज चल रहा है.हमारी टीम सिटी हॉस्पिटल में मौजूद है. साथ ही घटनास्थल पर भी एक टीम गई है. सभी लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जाएगी. हालांकि, इस संबंध में मौके पर मौजूद मजदूरों से बात की गई है. वहीं, हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों को सूचना भेजने की कवायद की जा रही है. पुलिस की एक टीम निर्माण कार्य की देख-रेख कर रहे मैनेजर से भी संपर्क साधने में जुटी है.
45