बिहार सरकार ने बिहार के पर्यटन स्थलों के प्रचार प्रसार के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है. सरकार ने लोगों को बिहार के पर्यटन स्थल की तरफ आकर्षित करने के लिए रील बनाने की प्रतियोगिता शुरू की है. इस प्रतियोगिता को जीतने वाले को सरकार एक लाख रुपए इनाम देगी. बस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले लोगों को बिहार के पर्यटन स्थलों, खान- पान और संस्कृति की थीम पर रील बनाकर टूरिज्म विभाग को भेजना है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज का दिन ही बांकी रह गया है.
दरअसल सोशल मीडिया पर लोग रील देखना खूब पसंद करते हैं. कई लोग तो घंटों इसको स्क्रॉल करते रहते हैं. रील बनाने का भी लोगों में खूब क्रेज है. लोग खासकर युवा क्रिएटिव तरीके से रील बनाते हैं और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं. इसमें कई रील ट्रेंड भी करता है. इसके बाद बिहार सरकार भी बिहार के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रील वाली ट्रेंड का इस्तेमाल कर रही है.
बिहार सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रील बनाने की प्रतियोगिता आयोजित किया है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने का आज आखिरी दिन है. प्रतियोगिता को जीतने वालों को सरकार एक लाख रुपये का इनाम देगी. सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें उम्र की कोई सीमा नहीं है. किसी भी उम्र के लोग इसमें पार्टिसिपेट कर सकते हैं. साथ ही कोई एंट्री फीस भी नहीं रखी गई है. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कुछ नियम बताए गए हैं उसका बस पालन करना है.
समें भाग लेने के लिए सबसे पहले पर्यटन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा. इसके बाद वहां दिए निर्देश के अनुसार रील भेजना है. रील ज्यादा से ज्यादा 100 MB और कम से कम 10 MB के होने चाहिए. रील का थीम बिहार के पर्यटन स्थल, यहां की संस्कृति और खान-पान है जो टूरिज्म विभाग को भेजना है. इसके साथ ही प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के साथ 10 और रील क्रिएटर को इनाम दिया जाएगा. उन्हें सांत्वना राशि के रूप में 10 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा.
56