अशोक वर्मा
मोतिहारी : राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर डॉ राधा कृष्ण सभागार में आयोजित समारोह का उद्घाटन जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया । उक्त अवसर पर
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी भाषा का प्रचलन बढ़ा है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा हिंदी भाषा का प्रयोग करने को कहा।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि हिंदी भाषा हमारी जननी है,सम्मान पूर्वक हिंदी भाषा को अपनाएं।
अपर समाहर्ता ने कहा कि अपने कार्यशैली में हिंदी भाषा की शुद्धता का ख्याल रखें ।
अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर ने कहा कि हिंदी भाषा में कार्य करना गर्व की बात है, हमारे देश में अधिकतर लोग हिंदी भाषी हैं ।
गोपाल जी मिश्रा प्रधान सहायक द्वारा हिंदी भाषा के इतिहास पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।
36