गोपालगंज पुलिस ने दो गाड़ियों से 100 कार्टून शराब किया जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

2 Min Read

शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्कर आए दिन शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। वही बिहार सरकार की पुलिस उनके मंसूरे को नाकाम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाने के पुलिस ने थाना क्षेत्र के एनएच 27 सरदार होटल के समीप से एक कार और एक पिकअप वैन जब्त किया है। दोनों गाड़ियों से पुलिस ने 100 कार्टून शराब जब्त किया है। वहीं इस कार्रवाई में उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस शराब और दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है और शराब के साथ पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है। जिनकी जानकारी प्रशिक्षु डीएसपी सह कुचायकोट थानाध्यक्ष साक्षी राय ने दी। उन्होंने बताइए कि गोपालगंज पुलिस अधीक्षक के आदेश के आलोक में कुचायकोट थाने के पुलिस शराब तस्करों के नकल करने के लिए लगातार उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाली हर वाहनों की जांच प्रताल कर रही है इसी कड़ी में कुचायकोट थाने के पुलिस के द्वारा NH27 सरदार होटल के समीप से एक बैंगनर कार और एक पिकअप गाड़ी को जांच पड़ताल किया गया को पता चला कि बैंगनर कार में 30 कार्टून उत्तर प्रदेश निर्मित देसी टेट्रा पैक शराब तो पिकअप वैन में 70 कार्टून उत्तर प्रदेश निर्मित ऑफिसर चॉइस विदेशी शराब रखा हुआ है। पुलिस ने इस कार्रवाई में देवरिया के रहने वाले जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है उसका नाम बलवंत बताया जा रहा है। शराब तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए पिकअप वाला ने शराब को कैस्ट्रॉल कंपनी के लेबल लगाकर छुपाए हुए था।

24
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *