अशोक वर्मा
मोतिहारी : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के आबू रोड़ ,शांतिवन कांफ्रेंस सभागार में आयोजित राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन 2023 में अंतरराष्ट्रीय स्तर की हिंदी सेवी संस्था विक्रमशिला हिंदी विद्या पीठ द्वारा मोटिवेशनल स्पीकर वरिष्ठ राजयोगी बीके सूर्य भाई तथा ब्रह्माकुमारीज मिडिया विंग के नेशनल कॉर्डिनेटर राजयोगी बीके शांतनु भाई को उनके हिंदी के प्रति विशेष योगदान के लिए विद्या वाचस्पति की मानद उपाधि से विभूषित किये जाने पर दोनो चंपारण जिले के प्रतिबद्ध पत्रकारों के अलावा वैसे पत्रकार जो राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिए हैं तथा सेवाकेन्द्रों की टीचर बहनो ने अति प्रसन्नता व्यक्त की । मीडिया विंग के आजीवन सदस्य बीके अशोक वर्मा ने कहा कि गिरती कला के वर्तमान दौर में जहां आत्माएं कमजोर हो गई है, ब्रह्माकुमारी द्वारा अपने विभिन्न प्रभागों के माध्यम से आत्माओं का आध्यात्मिक रूप से सशक्त किया जा रहा है। उसी क्रम में मीडिया प्रभाग द्वारा भी सशक्तिकरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चंपारण जिले से काफी पत्रकारों ने अलग-अलग वर्ष में मीडिया कांफ्रेंस में भाग लिया और वहां से प्राप्त आध्यात्मिक शक्ति की बदौलत वे मूल्य निष्ठ पत्रकारिता कर दिनों दिन अपने करियर को भी काफी ऊंचाई तक ले जा रहे है। सम्मानित होने वाले राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बीके शांतनु भाई को बधाई देते हुए बॉर्डर न्यूज़ मिरर के संपादक सागर सूरज ने कहा कि जब मैं मीडिया कांफ्रेंस में भाग लेने ज्ञान सरोवर गया था तो वहां शांतनु भाई के अंदर जो एक अलौकिक शक्ति देखी वह अद्भुत था।वहां जाने के पहले ब्रह्माकुमारी संस्था को मैं ठीक से समझ नहीं पाया था लेकिन जब मैं इस संस्था के कार्य को वहां देखा तो आश्चर्यचकित रह गया। निश्चित रूप से बीके शांतनु को जो सम्मान मिला है वह इससे बहुत ऊपर के स्थान को प्राप्त कर चुके हैं। चंपारण की क्रांति अखबार के संपादक भ्राता नरेंद्र जायसवाल ने कहा कि मुझे दो बार मीडिया सम्मेलन में जाने का मौका मिला है और वहां से मुझे जो प्राप्ति हुई है शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता, दैनिक जागरण अखबार के सहायक संपादक अनिल तिवारी ने मीडिया सम्मेलन के संस्मरण को सुनाते हुए कहा कि शांतनु भाई के अंदर जो सादगी देखी वह कहीं नहीं दिखाई दी वास्तव में उनके नेतृत्व में संस्था का स्पिरिचुअल एंपावरमेंट का जो काम चल रहा है वह अति सराहनीय है। दैनिक जागरण के पूर्व सहायक संपादक एवं यूट्यूब चैनल के संपादक सिद्धार्थ वर्मा ने बधाई संदेश में कहा कि शांतनू भाई मे मीडिया को मूल स्वरूप में लाने की ललक देखी, प्रभात खबर हिंदी दैनिक के वरिष्ठ पत्रकार इंतजार हक ने कहा कि ब्रह्मकुमारी के मीडिया विंग की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी वहां से मिले सर्टिफिकेट के आधार पर मुझे एक सरकारी पद पर प्राथमिकता मिली ।वरिष्ठ पत्रकार एवं रंगकर्मी धनुषधारी कुशवाहा ने मीडिया कांफ्रेंस के अपने अनुभव को रखते हुए शांतनू भाई और ब्रह्माकुमारी संस्था को बधाई दी। पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न सेवा केंदो की प्रभारी बहनों ने भी बीके सूरज भाई और बीके शांतनु भाई को बधाई देते हुए कहा कि ये लोग बाबा के रतन में से आते हैं। बाबा ने जो इनमे शक्ति भरी है आज वे उस शक्ति को पूरे विश्व में फैला रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह जो सम्मान उन्हें प्राप्त हुआ है, हम सभी को काफी प्रसन्नता है ।बाबा ने विभिन्न मुरलियों में कहा है कि मीडिया हीं बाबा को प्रत्यक्ष करेगा, आज निश्चित रूप से शांतनु भाई के नेतृत्व में मीडिया ने बाबा को प्रत्यक्ष करने का कार्य आरंभ कर दिया है।बधाई देने वालों में बिहार झारखंड की प्रभारी राजयोगिनी बीके रानी दीदी, बीके मीना ,बीके अबीता,बीके अंजना, बीके मनोरमा, बीके पुनम, बीके सीता ,बीके नीशा,बीके विभा,बीके प्रियंका,बीके प्रफुल्ल भाई, बीके मीरा,बीके रामाधार भाई आदि हैं।
37