हाईटेंशन तार से टकराई जन्माष्टमी की शोभायात्रा, 3 श्रद्धालु झुलसे; लोगों ने किया पथराव

2 Min Read

उत्तर प्रदेश के बरेली में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शोभायात्रा निकालने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. इसके बाद वहां कोहराम मच गया. ये हादसा अलीगंज कस्बे में हुआ है. डीजे पर बैठे तीन बच्चे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गए. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर पथराव कर हंगामा कर दिया. देखते ही देखते वहां काफी भीड़ जमा हो गई.

इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस फोर्स और कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे. घायल बच्चों को उपचार के लिए बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने झुलसे बच्चों का हाल जाना.

अलीगंज कस्बे में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी, जिस कारण शटडाउन लिया गया था. लेकिन लापरवाही के चलते बिजली की सप्लाई शुरू कर दी गई. नतीजा ये हुआ कि शोभायात्रा में डीजे पर बैठे तीन बच्चे झुलस गए. उनके नाम हैं- अर्पित गुप्ता पुत्र रामऔतार गुप्ता, उज्जवल पुत्र बब्लू गुप्ता और रोहित गौस्वामी.

बच्चों के घायल होने के बाद उनके परिवार में हर कोई परेशान हैं. परिजनों का कहना है यह बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही है. इसमें कोई साजिश भी हो सकती है. इसकी जांच कराई जानी चाहिए.

हंगामा और पथराव के बाद डर के कारण सारे कर्मचारी हाइडिल छोड़कर मौके से भाग निकले. पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करने का प्रयास किया गया. कैबिनेट मंत्री ने जांच के निर्देश दिए है. डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

22
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *