मुजफ्फरपुर में इन दिनों अपराधियों का मनोबल सातवे आसमान पर है तो वहीं इन अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस भी इन दिनों अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है इसी क्रम में मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना प्रभारी पंकज यादव को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की थाना क्षेत्र के हरपुर बांध रोड के पास किसी बड़ी अपराधीक घटना को अंजाम देने के लिए दो बाइक से चार अपराध कर्मी पहुंचे हैं वही सूचना मिलने के बाद पियर थाना अध्यक्ष पंकज यादव दलबल के साथ मौकाय वारदात पर पहुंचकर उक्त स्थल की घेराबंदी की जहां से दो बाइक पर सवार चार अपराधियों को पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से दो देशी पिस्टल दो कारतूस बरामद किया गया जिसके बाद पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले आई। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी ईस्ट ने बताया कि पियर थाना अध्यक्ष पंकज यादव को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए बाइक सवार चार अपराधकर्मी थाना क्षेत्र में पहुंचे हैं वहीं सूचना के उपरांत सूचना के सत्यापन हेतु पियर थाना अध्यक्ष पंकज यादव दलबल के साथ मौकाय वारदात पर पहुंचकर घेराबंदी की जहां से दो बाइक पर सवार चार व्यक्ति को पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका वही जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से दो देशी पिस्तौल दो कारतूस बरामद हुआ जिसके बाद पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद इन्हें आज न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है वहीं उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर पूर्व से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं
31