गोपालगंज : मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार के पास ग्रामीणों ने चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को पकड़ लिया। और सभी ने दोनों को खंभे में बांध कर जमकर पिटाई की। इसके बाद स्थानीय थाना को सूचित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवक को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस पूरी वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जाता है कि मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के मंगोलपुर गांव निवासी मनोज कुमार सिंह अपने दरवाजे पर बाइक खड़ी कर रखी थी। तभी दो युवक उनकी बाइक चोरी कर वहां से भाग रहे थे। जिसको ग्रामीणों ने चोरी की बाइक के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। और दोनों चोरों की जमकर पिटाई की। और खंभे में रस्सी से बांधकर इसकी सूचना महम्मदपुर पुलिस को दी। तभी किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही महम्मदपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंची और दोनों चोरों को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने चोरी की बाइक के साथ चोर को पकड़ कर रखा था। दोनो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
32