अशोक वर्मा
मोतिहारी : बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी उमेश कुमार वर्मा जो विगत 20 वर्षों से भूकंप पर विशेष अनुसंधान कर रहे हैं, ने 29 तारीख से लेकर 6 जून के बीच मे भूकंप के पूर्वानुमान पर बताया कि ग्लोब के विभिन्न भागों में भूकंप की प्रबल संभावना है । श्री वर्मा द्वारा अब तक किए गए पूर्वानुमान में 80% सफल रहे हैं ।उन्होंने बताया कि 30 मई को उत्तरी अफ़गानिस्तान एवं ईरान सीमांचल में 5 एम के भूकंप की उम्मीद की जाती है। 6 जून को 5 से 6एम का इंडिया पाकिस्तान बॉर्डर पर भूकंप का उम्मीद है ।फिर 6 जून को भारत-पाकिस्तान और नेपाल बॉर्डर पर 6 एम का भूकंप की प्रबल संभावना है ।
29