बिहार के जमुई जिले में रविवार को एक शख्स ने अपनी भतीजी पर डायन का आरोप लगाकर उसे कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया। इस दौरान उसे बचाने पहुंचे उसके पिता को भी कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया। सिर में चोट लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, परिजन घायल बाप-बेटी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां दोनों घायल की इलाज किया जा रहा है। यह घटना जिले के सोनो थाना क्षेत्र के घोरिकवा गांव की है।
जानकारी के मुताबिक, घायल बाप-बेटी की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के घोरिकवा गांव निवासी एतवारी यादव (70) और उसकी बेटी चांदनी देवी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि चांदनी के चाचा ललाचंद्र यादव के बेटे की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही है। इसको लेकर उसने अपनी ही भतीजी चांदनी देवी पर डायन होने का आरोप लगाकर कहा कि तुम्हारे ही तंत्र-मंत्र करने से पुत्र की तबीयत बिगड़ी है।
इसके बाद ललाचंद्र यादव, नरेश यादव और सचिन यादव सहित अन्य लोगों ने चांदनी देवी पर डायन होने का आरोप लगा कुल्हाड़ी और लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान बेटी के साथ मारपीट करते देख पिता एतवारी यादव जब बचाने पहुंचे तो उन लोगों ने उस पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस मारपीट की घटना में एतवारी यादव और उसकी बेटी चांदनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर, घटना के बाद परिजनों द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा दोनों का इलाज किया जा रहा है। वहीं, इस मामले में अभी तक थाने में कोई रिपोर्ट नहीं लिखवाई गई है।
22