- प्रतियोगिता को लेकर आयोजन समिति की हुई बैठक, अबतक की तैयारियों से सदस्यों को कराया गया अवगत
- आयोजन समिति के अध्यक्ष ने कहा-सरकारी छुट्टी को देखते हुए प्रतियोगिता के आयोजन तिथि से दो दिन पहले तक एंट्री फॉर्म होगा जमा, सुरक्षा एवं स्वागत समिति का किया गया गठन
मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिला साइक्लिंग संघ द्वारा आयोजित होने वाले दो दिवसीय (9-10 सितंबर) तृतीय जिलास्तरीय रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता को लेकर रविवार को स्थानीय नकछेद टोला स्थित निगम पार्षद व आयोजन समिति अध्यक्ष धीरज जयसवाल के निवास पर बैठक हुई। अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष ने की। मौके पर दो दिवसीय प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर अबतक की हुई तैयारियों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर सुरक्षा एवं स्वागत समिति का गठन किया गया। संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि यूथ, सब जूनियर, जूनियर और सीनियर (बालक- बालिका) वर्ग की होने वाली प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न निजी, सरकारी विद्यालयों व महाविद्यालयों से करीब 200 प्रतिभागी होंगे। कहा कि प्रतियोगिता में मोतिहारी शहरी क्षेत्र के कई सरकारी व निजी विद्यालयों के अलावा कई महाविद्यालयों, बंजरिया, अरेराज, तुरकौलिया, हरसिद्धि, सुगौली, मधुबन, चकिया, चिरैया, घोड़ासहन, लखौरा व कई अन्य प्रखंडों से बच्चों की भागीदारी होगी। आयोजन समिति अध्यक्ष श्री जयसवाल ने कहा कि सरकारी छुट्टी को देखते हुए प्रतियोगिता के आयोजन तिथि से दो दिन पहले तक एंट्री फॉर्म जमा होगा। प्रतियोगिता स्थल पर एंट्री फॉर्म नहीं लिया जाएगा। कहा कि प्रतियोगिता के दौरान सभी प्रशासनिक व सुरक्षा इंतजाम रहेंगे। मौके पर उपस्थित सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए कई सुझाव दिए। बैठक में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शैलेंद्र मिश्र बाबा, संरक्षक में अरविंद कुमार व राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार, मीडिया प्रभारी पंकज वर्मा उपस्थित थे।
44