महिला को बीच चौराहे पर डंडो से पीटा, चारे के पैसे मांगने पर की क्रूरता, देखें वीडियो

2 Min Read

महाराष्ट्र के सतारा में लोगों में एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां चार लोगों ने एक महिला को बीच चौराहे पर डंडो से पीटा. इस सनसनीखेज वारदात का वीडियो भी सामने आया है. जो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. इसमें पीड़ित महिला चीखती नजर आ रही है. पूरा मामला सतारा के मान तालुका चौक का है.

यहां एक महिला ने मवेशियों को चारा देने के लिए दिए अपने पैसे वापस मांगे तो चार लोगों ने उसके साथ ये घिनौनी हरकत की. न लोगों के तालुका के पावन में गांव के चौक पर महिला को बेंत से बेरहमी से पीटा. इस मामले में म्हसवड पुलिस स्टेशन में की शिकायत दर्ज करायी गई है.

पुलिस ने एक्शन लेते हुए चार आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो आरोप फरार हैं. जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनका नाम देवदास रोहिदास नारले और पिंटू उर्फ शांताराम रोहिदास नारले है.

गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्ट्र के अहमदनगर में से भी एक ऐसा ही वाकया सामने आया था. यहां एक गांव में एक दलित युवक को 6 लोगों ने पेड़ से उल्टा लटका के बाद लाठियों से बेरहमी से पीटा. इस युवक की पिटाई इसलिए की गई क्योंकि आरोपियों को शक था उसने गांव के कुछ बकरी और कबूतर चुराए हैं.

इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. पुलिस ने बताया था कि ये वीडियो श्रीरामपुर तालुका के हरेगांव का है और 25 अगस्त का है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करके एक आरोपी को पकड़ लिया है.

43
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *