बिहार के सीतामढ़ी में राधा-कृष्ण मंदिर में बड़ी लूट हुई है. यहां अपराधियों ने पिस्टल के दम पर करीब डेढ़ करोड़ रुपए कीमत की राधा-कृष्ण मूर्ति लूट ली. अष्टधातु की बनी मूर्ति लगभग 200 साल पुरानी बताई जा रही है. बताया जा रहा है दोनों मूर्ति की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में डेढ़ करोड़ रुपए हैं. मामला बेलसंड थाना क्षेत्र के चंदौली गांव का है. लूटपाट की ये घटना तीन दिन पहले हुई है लेकिन सोमवार को इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. बदमाशों ने मूर्ति के साथ पुजारी से 10 हजार रुपए और उनकी पत्नी के मंगलसूत्र भी लूट लिए.
घटना के बार में बताया जा रहा है कि चार की संख्या में आए बदमाशों ने पहले पिस्टल के दम पर मंदिर के गर्भगृह के बाहर सो रहे सेवक राजकिशोर साह और जगमोहन को गमछा और कपड़ों की सहायता से बांधने की कोशिश की. लेकिन मंदिर का सेवक जगमोहन अकेले तीन बदमाशों से भिड़ गया. इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई भी हुई. इसके बाद बदमाशों ने जगमोहन पर पिस्टल तान कर उसके हाथ पैर बांध दिए.
दो सौ साल पुरानी अष्टधातु की राधा कृष्ण
बदमाशों ने फिर मंदिर के गर्भगृह का ताला तोड़कर अष्टधातु की बनी राधा कृष्ण की लगभग दो सौ साल पुरानी मूर्ति उखाड़ ली. मंदिर के पुजारी राजू शास्त्री ने बताया कि भगवान कृष्ण की मूर्ति लगभग चार फीट लंबी जबकि राधा जी की मूर्ति पौने चार फीट की थी. मूर्तियों का वजन करीब 125 किलो था और इसकी कीमत करीब डेड करोड़ रुपए बताई जा रही है.
पुजारी से 10 लाख और मंगलसूत्र भी लूटा
मूर्ति लूट के बाद बदमाशों ने पुजारी के कमरे में रखा बक्सा तोड़कर उससे 10 हजार रुपए साथ ही पुजारी की पत्नी का मंगलसूत्र भी लूट लिया. चोरों के जाने के बाद मंदिर में हुई लूट की सूचना सचिव आशुतोष कुमार और पुलिस को दी गई. तब मौके पर पहुंची पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ. इधर जांच के दौरान सोमवार को मंदिर में हुई लूटपाट की सीसीटीवी फुटेज सामने आई चोर का चेहरा भी सामने आ गया.
मामले में बेलसंड डीएसपी सोनल कुमारी ने कहा कि चोरों ने सीसीटीवी को तोड़ दिया था.लेकिन इस लूटकांड का सीसीटीवी फुटेज हमारे पास है. चोरों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
31