पेड़ की झूलती मिली युवक की लाश, 4 पहले बेटी को शिक्षक ने पीटा था, इसलिए इनलोगों से हुआ था विवाद

2 Min Read

जहानाबाद में रविवार सुबह युवक की लाश पेड़ से झूलती हुई मिली है। परिजनों का आरोप है कि आपसी दुश्मनी में युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है। घटना काको थाना क्षेत्र के नोन्ही ईट भट्ठे के समीप की है। सुबह में टहलने गए ग्रामीणों ने देखा की पेड़ से एक युवक का शव लटक रहा है, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

इधर, सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और हत्या की बात कहने लगे। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से लाश को पेड़ से नीचे उतारा। मृत युवक की पहचान पुनपुन के रासुल्ला गांव निवासी प्रभाकर कुमार के रूप में की गई। परिजनों का कहना है कि प्रभाकर काको बाजार में किराए पर रहकर एल्युमीनियम का व्यवसाय करता था। रविवार की सुबह प्रभाकर का शव पेड़ से लटका मिला।

इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। परिजनों के आरोप के आधार पर भी जांच की जा रही है।

वहीं परिजनों का कहना है आरपीएस स्कूल में उसकी बच्ची पढ़ती थी। चार दिन पूर्व बच्ची को एक शिक्षक ने बिना किसी बात के बेरहमी से पीट दिया था। इसके बाद बच्ची घर पहुंची तो हमलोगों को आपबीती सुनाई। प्रभाकर स्कूल में शिकायत करने गया तो स्कूल संचालक शिक्षक पर कार्रवाई करने के जगह उससे ही विवाद करने लगा। चार दिन बाद प्रभाकर की लाश मिली है। परिजनों ने आशंका जताते हुए आरोप लगाया कि स्कूल संचालक ने ही प्रभाकर की हत्या करवा दी और इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया।

36
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *