अरेराज {मोतिहारी कार्यालय } : सड़क सुरक्षा को लेकर आम जन को जागरूक किया गया! सड़क पर आये दिन दुर्घटना हो रही है और इसका मुख्य कारण आमजन को यातायात के नियमों की सही जानकारी का नहीं होना है ! अरेराज बाबा सोमेश्वर नाथ की नगरी में श्री सोमेश्वर + 2 विद्यालय के परिसर पर सड़क सुरक्षा मैराथन2023 का आयोजन किया गया ! मंच पर महामंडलेश्वर श्री श्री1008 श्री रविशकर गिरि जी महाराज – साहित्यकार शिक्षा विद् प्रो० प्रभाकर तिवारी अधिवक्ता, -गोविन्दगंज विधायक सुनील मणि तिवारी, -अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार,- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार,- प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, रेफरल अस्पताल प्रभारी डा0 उज्जवल कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष अमितेष कुमार पाण्डेय उर्फ़ रन्टू पाण्डेय, वार्ड पार्षद राम नारायण प्रसाद-प्रमोद महतो – पार्षद पति झूना पाण्डेय – रवि पाण्डेय, -प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, – ब्राओ फाउन्डेशन के एम डी राकेश पाण्डेय, -स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर विजय अमित ,- युवा समाज सेवी दिनेश कुमार -सहित दर्जनों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे !उक्त अवसर पर अपने संबोधन में विधायक श्री तिवारी ने अपने अनुभव को बताते हुए कहा कि कभी भी गाड़ी खासकर मोटरसाइकिल चलाते समय गति को नियंत्रित रखना चाहिए ताकि अगर कोई गलत दिशा से भी वाहन आ जाए तो आप अपने को सुरक्षित बचाव कर सके -अनुमंडल पदाधिकारी ने उपस्थित जन समुदाय और युवा पीढ़ी काआह्वान किया कि हमारे जीवन में हमारा सबसे बड़ा साथी हमारा शरीर है और हमें इसे स्वस्थऔर सुरक्षित रखने का सतत प्रयास किया जाना चाहिए – अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि हमें अपने जीवन को लेकर काफ़ी सजगता और वाहन चलाते हुए यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए – रेफरल अस्पताल के प्रभारी ने बताया कि शरीर को रोग मुक्त रखने के लिए सुबह जल्दी उठकर टहलना – दौड़ना – व्यायाम करें और अपने भोजन में शामिल प्रोटीन आदि तत्वों को शामिल करें – नगर पंचायत अध्यक्षअमितेष पाण्डेय उर्फ़ रन्टू पाण्डेय ने इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अनुमण्डल प्रशासन को साधुवाद दिया ! सैंकड़ों की संख्या में मशाल लेकर यह कारवां अरेराज स्टेट बैंक – योगियार काली मंदिर – हरदियाँ चौक – मुख्य चौक होते हुए उच्च विद्यालय में सम्पन्न हुआ ! रैली में शामिल बालिकाओं एनसीसी के कैडरों को मेडल देकर सम्मानित किया गया !
16