- लगातार 12 वर्षों से युवा सशक्तिकरण पर कार्य कर रहे है मुन्ना कुमार
- ग्रामीण स्तर पर कई युवा क्लब की स्थापना कर ग्रामीण युवाओं को प्रोत्साहित कर रहे मुन्ना कुमार
अशोक वर्मा
मोतिहारी : अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में चंपारण के लाल मुन्ना कुमार को मिला “यूथ आईकॉन ऑफ तिरहुत-2023” सम्मान। यह सम्मान बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री अभयानंद, कार्यक्रम अध्यक्ष अविनाश तिरंगा,संयोजक अरविंद विद्रोही के संयुक्त हाथों से प्राप्त हुआ। बताते चले कि तिरहुत प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक जिला से विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत युवाओं का चयन इस सम्मान के लिए किया गया था जिसमें पूर्वी चम्पारण जिला से ख्वाब फाउंडेशन के चेयरमैन मुन्ना कुमार का हुआ । मुन्ना कुमार का चयन स्थानीय,राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं के सशक्तिकरण, ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा व् मोटीवेशन पर लगातार 12 वर्षों से कर रहे कार्य के आधार पर किया गया। बताते चले कि मुन्ना कुमार ख्वाब फाउंडेशन की स्थापना कर युवाओं के साथ मिलकर लगातार सामाजिक कार्य से मानवता की रक्षा हेतु कदम बढ़ा रहे है। समाज सेवा के क्षेत्र में इन्हे दो दर्जन से ज्यादा राष्ट्रीय – अंतर्राष्ट्रीय अवॉर्ड मिल चुका है और कई बार अपने देश का प्रतिनिधित्व दूसरे देश में कर चुके है। हैप्पी क्लब, हैप्पी स्कूल , कलाम यूथ क्लब ,मोटिवेशनल कार्यशाला, अंतराष्ट्रीय युवा सम्मेलन आदि के माध्यम से लागतार कार्य कर रहे है और युवाओं को प्रेरित कर सफलता के शिखर तक पहुंचा रहे है। मुन्ना कुमार ने यह सम्मान ख्वाब फाउंडेशन परिवार को समर्पित करते हुए कहा कि सदस्यों के समर्पण के कारण ही हम सब समाज के लिए कुछ सेवा कर पा रहे है। सम्मान मिलने से ख्वाब फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित कुशवाहा, सचिव नीरज सिन्हा ,जयंती सिन्हा, मनीषा जयसवाल, जिला अध्यक्ष नीतीश कुमार आनंद , सांत्वना सरगम , कादिर जिलानी,विनय कुनार यादव, धर्मेंद्र सहनी , शोला कुमार, श्वेता कुमारी ,कुमारी सुषमा, आशीष कुमार , सुमन सिन्हा,जीतन पासवान आदि में हर्ष व्यक्त किया और बधाइयां दिया है
15