मझौलिया : कु व्यवस्था पर भड़के जनप्रतिनिधि, किया बैठक का बहिष्कार

2 Min Read
  • जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन के प्रति जताया आक्रोश
  • मामला सात निश्चय के डीएससीसी बैठक को लेकर
मझौलिया।जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा मझौलिया प्रखंड कार्यालय में आयोजित बैठक उस समय भंग हो गई जब
मुखिया और समिति सदस्यों को स्थानीय कौशल विकास केंद्र में बैठने की उचित जगह नहीं मिली।कुव्यवस्था को देख जनप्रतिनिधि आक्रोशित हो गए और प्रखंड विकास पदाधिकारी के प्रति गुस्सा दिखाते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिए।मुखिया संघ के अध्यक्ष हरि लाल यादव , समिति सदस्य संजय पटेल , मुखिया प्रतिनिधि मोहन गुप्ता, मुखिया  शिव शंकर ठाकुर आदि ने कहां की प्रखंड प्रशासन द्वारा हम लोगों का अपमान किया जा रहा है। प्रखंड प्रशासन जनप्रतिनिधियों के प्रति कोई भी सद्भावना नहीं रखता है तथा सौतेला व्यवहार रखता है। जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि प्रखंड कर्मी भी अपनी मनमानी करते हैं ।
इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन का कहना है कि उक्त बैठक का आदेश बीती रात्रि 8:00 बजे प्राप्त हुआ है प्रखंड कार्यालयों में जातीय जनगणना का कार्य चल रहा है जगह का अभाव होने के कारण कौशल विकास केंद्र में उक्त बैठक को कराया गया तदुपरांत बीडीओ ने जनप्रतिनिधियों के साथ एक आपसी बैठक कर असुविधा पर खेद जताया । बैठक ने उप प्रमुख नरेश कुमार यादव , मुखिया संघ के अध्यक्ष हरिलाल यादव , निर्मला तिवारी,सोहन साह, शिवशंकर ठाकुर,अरुणा देवी,कमल देवी,ज्योति श्रीवास्तव,समिति सदस्य संजय पटेल, दिलीप सहनी, वसिहर यादव, समिति प्रतिनिधि पंकज उपाध्याय सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे।
19
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *