अशोक बर्मा
मोतिहारी : राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान एवं राष्ट्रीय दलित न्याय आंदोलन के तत्वावधान में शनिवार को प्रखंड क्षेत्र तुरकौलिया के लक्ष्मीपुर गांव में ” बाल अधिकार संरक्षण ” कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में प्रथम वर्ग से मैट्रिक तक के छात्र व छात्राओं तथा उनके अभिभावकों ने भाग लिया । कार्यशाला में बच्चों को रेगुलर स्कूल जाने , पढ़ लिखकर डॉक्टर ,प्रोफेसर ,इंजीनियर , एसपी डीएम बनकर गांव व देश का नाम रौशन करने,के लिए अभिप्रेरित किया गया । वही दूसरी ओर बच्चो में नेतृत्व क्षमता विकसित करने व स्कूल को भेदभाव मुक्त बनाने पर विशेष बल दिया गया । बाल अधिकारों पर हुए अंतरराष्ट्रीय समझौता के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई । मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान के प्रदेश महासचिव विद्यानंद राम ने संबोधित करते हुए कहा की शिक्षा के अधिकार अधिनियम , बाल अधिकार एवं संरक्षण के लिए बने कानूनों एवं , स्कूली बच्चों के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी । उन्होंने वर्ग में अच्छा अंक लाने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने का भी आश्वासन दिया । उक्त अवसर पर “डॉ0 अंबेडकर बाल संसद “का गठन किया गया जिसमे स्कूली बच्चों को प्रधान मंत्री ,शिक्षा मंत्री ,पर्यावरण मंत्री ,कानून मंत्री ,कल्याण मंत्री , संस्कृति व खेल मंत्री आदि बनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता एनसीडीएचआर के जिला संयोजक सह सीआरसी संचालक किरण राम ने किया । उक्त अवसर पर मनोज पासवान , संतोष राम , डॉ0 शंभू लाल राम , बुधन राम ,सतीश कुमार,रमेश राम , अभमन्यु कुमार ,राजू राम ,राम नारायण राम , विशुन देव राम ,रामानंत पासवान ,मीना देवी ,रामभावती देवी ,कुंती देवी , उषा देवी सरिता देवी ,नीतू देवी ,सुनीता देवी ,बालकेशी देवी , चंपा देवी सहित अनेक छात्र व छात्राएं उपस्थित थे ।
22