प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय चनावे -थावे सेवा केंद्र का 5 वाँ वार्षिकोत्सव मनाया गया। अच्छे व्यवहार वालों को धन्यवाद दें एवं बुरे व्यवहार वाले को मुस्कुरा कर क्षमा कर दें –बीके अंगूर दीदी गोपालगंज 1 अगस्त ,अशोक वर्मा गोपालगंज के चनावे थावे सेवा केंद्र का पांचवा वार्षिकोत्सव बड़े ही आत्मिक भाव एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन सेवा केंद्र प्रभारी बीके अंगुर बहन,बीके कान्ति बहन,बीके सुनिता बहन, बीकेअनिता बहन,बीके उर्मिला बहन,बीके रूबि बहन आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया । वार्षिकोत्सव समारोह में योग अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सभी भाई बहनो ने योग-साधना की शिक्षा ग्रहण की।उक्त मौके पर सेवा केंद्र इंचार्ज ब्रह्माकुमारी अंगूर बहन ने अपने संबोधन में कहा कि जिंदगी बहुत छोटी है, जो हमसे अच्छा व्यवहार करते है उन्हे धन्यवाद कहो, और जो हमसे अच्छा व्यवहार नही करते उन्हे मुस्कुराकर कर माफ कर दो। मीरगंज गोपालगंज, भोरे,बरौली अन्य सेवा केंद्रो से पधारे सभी भाई बहनों को संबोधित करते हुए बीके सुनिता बहन ने बताया कि यदि तुम भगवान का ध्यान करोगे तो वह तुम्हारा ध्यान करेगा। हर समय हर पल भगवान को साथी बनाकर रहो तो जीवन नैया पार हो जाऐगी। कार्यक्रम मे उपस्थित रहने वालों में मुख्य रूप से , बीके स्नेहा बहन,बीके जयकिशोर भाई,बीके विनोद भाई,बीके पुनम बहन, बीके भोला भाई, चन्द्रिका भाई, प्रेम भाई आदि थे।
51