मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र से अजीबोगरीब खबर सामने आई है, जहां तीन बच्चों की मां अपनी एक बच्ची को साथ लेकर 22 वर्षीय विवाहित युवक के साथ फरार हो गई। साथ में दो लाख रुपये के जेवर और 50 हजार रुपये नगद भी लेकर गायब हो गई है।
बताया जा रहा है कि जिस युवक के साथ महिला फरार हुई है, वो महिला के पति का भतीजा लगता है। फिलहाल, इस मामले को लेकर महिला के पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराकर पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
महिला के पति ने आगे ये भी कहा कि पत्नी को कई जगह ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन जब पत्नी नहीं मिली तो कजरा थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई।
वहीं अब इस पूरे मामले को लेकर थानाध्यक्ष राजेश कुमार राकेश ने बताया कि पति की तहरीर पर हमारी टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है और पत्नी की तलाश तेज कर दी है और गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दी जा रही है।
51