बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां सेंट्रल वेलफेयर अस्पताल में भर्ती एक महिला के गर्भाशय से 20 किलो का ट्यूमर निकला है। दो डॉक्टरों और उनकी टीम ने दो घंटे की कठिन सर्जरी करके महिला के गर्भाशय से ट्यूमर निकाला और महिला की जान बचाई।
महिला के गर्भाशय में ट्यूमर होने की वजह से पेट में काफी दर्द रहता था। यह ट्यूमर कभी भी अदंर फट सकता था और संक्रमण के कारण महिला की जान भी जा सकती थी। डॉ.एम रहमान व डॉ. नूरहसन हुसैन और उनकी टीम ने दो घंटे की कठिन सर्जरी कर महिला की जान बचाई।
सर्जरी के बाद सेंट्रल वेलफेयर अस्पताल के डॉ. मोजीबुर रहमान रहमान ने बताया कि महिला का गर्भाशय अब पूरी तरह से सुरक्षित है। अगर समय से आपरेशन नहीं होता तो यह ट्यूमर कभी भी अदंर फट सकता था और महिला की जान भी जा सकती थी। फिलहाल, महिला सात दिन तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेगी।
26