अशोक वर्मा
मोतिहारी : नगर के एक आवासीय होटल में चल रहे तीन दिवसीय विश्व हिंदू परिषद के उत्तर बिहार अर्धवार्षिक बैठक में पधारे परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने बैठक के दूसरे दिन आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अभी देश के सभी प्रांतों में अर्धवार्षिक बैठक का कार्यक्रम चल रहा है उसी कड़ी में मोतिहारी मे यह कार्यक्रम आयोजित है। उन्होंने कहा कि विहिप के स्थापना के 60 वर्ष पर देश एवं विदेश में संगठन का विस्तार का कार्य आरंभ किया गया है ।वर्तमान समय संपूर्ण देश में 70 हजार कमेटी कार्यरत है एवं एक लाख समिति बनाने का लक्ष्य हम लोगों ने रखा है। विहिप सदस्यों का नामकरण हित चिंतक होता है। हित चिंतकों की संख्या 72 लाख पर है जिसे जल्द से जल्द एक करोड़ पर पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि परिषद वर्तमान समय 45 सौ सेवा कार्य चला रही है। रोजगार सेवा का उत्तर बिहार में तेजी से विस्तार किया जाएगा। शिक्षा एवं आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में सेवा के लिए हम लोगों ने नई कार्ययोजना तैयार की है। अन्य सेवाओं का भी हम लोग जाल बिछाएंगे ।समाज में आई लव जिहाद, हिंसा, नारी उत्पीड़न जैसी नई चुनौतियों को हम लोगों ने गंभीरता से लिया है ,इस पर दो नए कार्यक्रम हम लोग करने जा रहे हैं ।26 सितंबर से 8 अक्टूबर तक यात्रा बजरंग दल के साथ संयुक्त रूप से निकालेंगे, दूसरा है कुटूम सामाजिक समरसता का कार्यक्रम जो नवंबर से आरंभ होगा ।गांव- गांव मे संत महात्मा जाकर संदेश देंगे और हर घर से वे संपर्क करेंगे चाहे किसी भी जाति धर्म और वर्ग के लोग हो सभी को राष्ट्र निर्माण में हमारी क्या भूमिका है इस क्षेत्र में जागरूक करेंगे। साधु संतों द्वारा यह कार्य संपादित किया जाएगा ।जुलाई माह में बिहार में जो 7-8 घटनाएं हुई है जिसमें हिंदू दलित हत्या जो मुसलमानों के द्वारा किया गया है , मुस्लिमों के झंडे को हिंदू क्षेत्र में लगाना आदि है,इसको हमलोगों ने बड़े हीं गंभीरता से लिया है। सीमांचल क्षेत्र में जनसंख्या में अप्रत्याशित वृद्धि मुसलमानों द्वारा किया जा रहा है जिससे असंतुलन हो रहा है और लव जिहाद एवं गौ हत्या तथा नारी हत्या की संख्या बढ़ रही है।राज्य सरकार की मुस्लिम तुष्टिकरण नीति को बंद कर देना चाहिए। कहा कि विधि प्रकोष्ठ की स्थापना हम लोगों ने की है। अवकाश प्राप्त जजों को इसमें रखा गया है । हिंदू पर हो रहे अत्याचार को यह प्रकोष्ठ देखेगी और समाधान निकालेगी तथा न्याय दिलाएगी ।उन्होंने अल्पसंख्यक शब्दकोश को देश के अंदर से हटाने की मांग की ।कहा कि देश में रहने वाला हर नागरिक भारतीय है। अगर वह किसी कारण से पिछड़ गया ,गरीब रह गया , विकास से वंचित है तो उसे प्राथमिकता के आधार पर विकसित किया जाना चाहिए ,लेकिन अल्पसंख्यक के नाम पर विकास करने की जो नीति चल रही है यह देश के लिए घातक है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के कई अधिकारी के अलावा बिहार और झारखंड के लीगल प्रभारी अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता भी थे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद वरिष्ठ पत्रकार अशोक वर्मा ने लक्ष्मीनारायण के चित्र पर राष्ट्रीय महासचिव को विस्तार से बताया ।कहा कि आने वाली नई सतयुगी दुनिया के ये प्रथम महाराजा महारानी होंगे। भारत बहुत जल्द विश्व गुरु होने जा रहा है ।श्री वर्मा ने उनसे पूछा कि साधु-संतों के द्वारा संस्था किस तरह का कार्य कराएगी ?इस पर राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि हर गांव में साधु संतों का कैंप लगाया जाएगा वह हर घर में जाकर संपर्क करेंगे चाहे वह कोई भी जाति धर्म का घर हो ।सभी लोगों के अंदर चरित्र निर्माण करना तथा भारत के आदि स्वरूप की जानकारी देंना भी होगी ताकि उस तरह की दुनिया का निर्माण हम लोग पुन: कर सके ।धन्यवाद ज्ञापन बिहार और झारखंड के प्रभारी अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता ने किया ।
43