- महिलाओं को लिंग आधारित भेदभाव और घरेलू हिंसा पर दी गई जानकारी
अशोक वर्मा
मोतिहारी : पंचायत प्रतिनिधियों का लर्निंग कैंप सह एक्स पोजर विजिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मोतिहारी प्रखंड के कुल 40 प्रतिनिधियों की भागीदारी रही
इस कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से कविता कुमारी, डीपीओ आईसीडीएस, सादिक अख्तर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, विनय प्रताप, डीपीएम, महिला बाल विकास निगम, दीक्षा कुमारी, काउंसलर, वन स्टॉप सेंटर, सुनीता कुमारी, महिला थाना विशेष काउंसलर उपस्थित सभी महिला वार्ड सदस्यो, आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
सेन्टर फॉर केटलाईजिंग चेंज संस्था के द्वारा पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी प्रखंड में पहल प्लस परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसमें महिला पंचायत प्रतिनिधियों को महिलाओं एवं ल़डकियों से जुड़ अनेक सामाजिक मुद्दों जैसे बालिका शिक्षा, सुरक्षा, महिलाओ का स्वास्थ्य विशेष कर मातृत्व स्वास्थ, परिवार नियोजन,लिंग आधारित भेदभाव एवं इसके दुष्प्रभाव आदि के ऊपर जानकारी दी जा रही है और साथ ही साथ यह भी बताया जा रहा है कि वे पंचायत नेता होने के नाते इसके लिए क्या-क्या कर सकते है ताकि महिलाओं एवं ल़डकियों को भी विकास के अगले पंक्ति में खरा किया जा सके l आज के इस लर्निंग कैम्प में प्रतिभागियों को जेंडर पावर वाक खेल के माध्यम से लिंग आधारित भेदभाव एवं इसके दुष्प्रभावों के बारे मे बताया गया l इसके अलावा प्रतिभागियों को विभिन्न केस कहानी के माध्यम से ल़डकियों एवं महिलाओं के द्वारा सामना किए जाने अनेक बाधाओं एवं इन बाधाओं को दूर करने हेतु उपलब्ध अनेक सरकारी संस्थाओं के बारे मे जानकारी दी गई l इसी सिलसिले में प्रतिभागियों को सदर अस्पताल एव वन स्टॉप सेंटर का भ्रमण कराया गया और उस जगह मिलने वाली सेवाओं के बारे मे बताया गाय l प्रतिभागियों को अपने अपने क्षेत्र मे समुदाय को इसके बारे मे बताने कहा गया ताकि लोग खास कर महिलाएं एवं लड़कियां इसका लाभ उठा सकें l
जिला पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा सभी उपस्थित महिलाओ को निर्देशित किया गया, की वार्ड में हो रहे घरेलू हिंसा एवं बाल विवाह को ग्राम सभा के बैठक में भी अपना बात रखें। और सी थ्री के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करे।
प्रशिक्षण के दौरान कविता कुमारी, डीपीओ, आईसीडीएस ने प्रतिभागियों को महिलाओं एवं ल़डकियों के ऊपर होने वाले हिंसा के विभिन्न प्रकार एवं इससे बचाव हेतु उपलब्ध विभिन्न कानूनी प्रावधानों के बारे मे बताया गया l साथ ही साथ हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं लड़कियों को पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा दिये जाने वाले मदद के बारे मे भी चर्चा किया गयाl
प्रशिक्षण के अंत मे पहल प्लस परियोजना के जिला समन्वयक आदित्य राज ने प्रतिभागियों के साथ मिलकर अगले महीने ईन मुद्दों पर किए जाने वाले कार्यों को लेकर योजना बनाया गया
54