निष्पक्ष और ईमानदार कोशिश हीं सफलता का आधार होता है ।- विजय अमित

3 Min Read
मोतिहारी (अरेराज) : कोशिश करने वाले को अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार और निष्पक्ष रहना चाहिए ! कुछ महीने पहले जो स्थान उपेक्षित और जंगल – झाड़ो से भरा हुआ था उसे एक ईमानदार और निष्पक्ष प्रयास कर  रमणीक स्थल और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है ! अरेराज -बेतिया मार्ग मे लौरिया गाँव में “चक्रवर्ती सम्राट अशोक ” के राज्याभिषेक के अवसर पर निर्मित अशोक स्तंभ का  पिछले वर्ष ” भारतीय न्याय प्रिय नागरिक परिषद् , केन्द्रीय कमिटी एवं “आयाम संस्था ” के संयुक्त तत्वावधान में 29 अप्रेल 2022 को स्थानीय विधायक श्री सुनील मणि तिवारी  ,महामण्डेश्वर श्री श्री 1008 श्री रविशंकर गिरि जी महाराज एवं पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष  डी० एन० कुशवाहा जी के गरिमामय उपस्थिति में ईमानदार और निष्पक्षता से ” चक्रवर्ती सम्राट अशोक जयंती सह सम्मान समारोह ” का आयोजन किया गया ! उक्त आयोजन मेंआयाम  संस्था निदेशक सह स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर विजय अमित एवं कवि साहित्यकार जय गोविन्द यादव सहित अन्य गणमान्य प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा माननीय विद्यायक श्री तिवारी जी से अशोक स्तंभ परिसर का जीर्नोद्धार एवं सौन्दीर्यीकरण करने की मांग की गई जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया और विधान सभा में इस मांग को सरकार के संज्ञान में लेने का आग्रह किया !जिसके फलस्वरूप वैशाली से आये कारीगरों द्वारा पहले रंग -रोगन किया गया और पिछले 3 महीने से उक्त ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को लेकर 4Oलाख रुपये आवंटित किया गया और आज यह निर्जन स्थान आने वाले समय में क्षेत्र का गौरव बन जायेगा ! विदित हो कि राजकुमार सिद्वार्थ जब कपिलवस्तु से सन्यास लेने के उपरान्त यहाँ अलार कलाम के आश्रम में शिक्षा प्राप्त किया और बुद्ध बनने के उपरान्त अपनी अंतिम यात्रा पर जाने के दौरान इसी रास्ते से होकर कुशीनगर गए !उनके शिष्य चक्रवर्ती सम्राट अशोक द्वारा यहाँ अशोक स्तंभ का निर्माण किया गया जो आज भी बौद्ध धर्म को मानने वाले करोड़ो श्रद्वालुओं के द्वारा श्रद्वा का केन्द्र बना हुआ है ! जानकारी के अनुसार  विधायक सुनील  मणि तिवारी इसको कर्तव्य यह सौंदर्यीकरण नेहा सुरुचि ले रहे हैं जिसके कारण स्तन परिसर की स्थिति पहले से अच्छी हुई लेकिन अभी भी बहुत काम बाकी है अष्टम के नीचे महीनों से की पूर्ण कर छोड़ दिया गया है जबकि इस महत्वपूर्ण विकास कार्य की गति तेज होनी चाहिए ।
74
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *