अशोक वर्मा
मोतिहारी : स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों एवं कला प्रेमियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान , मोतिहारी में झंडातोलन के मद्देनजर परेड का पूर्वाभ्यास ,राष्ट्रगान, महानुभवों के मूर्ति पर माल्यार्पण कार्यक्रम ,शहर की साफ सफाई ,छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी, क्रिकेट फैंसी मैच, ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के सफल आयोजन हेतु जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में यह भी तय हुआ की
महादलित टोलों में संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति में झंडातोलन किया जाएगा ।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने , ट्रैफिक मैनेजमेंट हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि 29 जुलाई को मोहर्रम पर्व के अवसर पर अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठक सुनिश्चित करते हुए प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें ।
41