राष्ट्रीय शहरी स्वस्थ्य मिशन अंतर्गत प्रदान किये जा रहे स्वास्थ्य सेवाओं पर उनमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

Live News 24x7
2 Min Read
  • नगर निकाय एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों की हुई बैठक
  • स्वास्थ्य सुविधा और आउटरिच कैंप बढ़ाने पर जोर 
मोतीहारी। सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शहरी स्वस्थ्य मिशन के अंतर्गत स्थानीय नगर निकाय एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों की बैठक शहर के एक निजी होटल में आयोजित की गईं। बैठक में उपमहापौर श्री लालबाबू प्रसाद ने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा पदाधिकारियों को नगर में स्वास्थ्य सुविधा और आउटरिच कैंप बढ़ाने पर जोर देने को कहा, वहीं एसीएमओ डॉ गंगाधर तिवारी ने निगम के नव विस्तारित क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं की आउट रीच कैंप लगाने हेतु निगम को सहयोग करने को कहा ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहय्या हो सकें, उन्होंने लक्ष्य प्राप्ति हेतु जागरूकता को अनिवार्य बताया।उन्होंने आउट रिच कैंप के जगह निर्धारण हेतु एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आसपास का वातावरण स्वच्छ रखने तथा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एवं आउटरीच कैंप में सभी पार्षदों से सहयोग करने का अपील किया, वहीं जिला अनुश्रवण पदाधिकारी अमानुल्लाह अमन ने जानकारी देते हुए बताया की शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत संचालित तीन यूपीएचसी है जो वर्तमान में निजी भवन में संचालित है, जिसके लिए भूमि चिन्हित करते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है साथ ही नौ ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों का परिसीमन के उपरांत नगर निगम, नगर पंचायत, एवं नगर परिषद में शामिल होने के बाद उस जगह शहरी एचडब्लूसी के लिए भूमि चिन्हित करते हुए भवन निर्माण का कार्य किया जाएगा। यूपीएचसी छतौनी में  बिल्डिंग को विस्तारित करते हुए टीबी की जांच हेतु लैब के संचालन का निर्णय लिया गया है, बैठक के मंच का संचालन एवं राष्ट्रीय शहरी स्वस्थ्य मिशन से संबंधित प्रस्तुतीकरण अमित कुमार, जिला प्रबंधक पीएसआई इंडिया के द्वारा किया गया।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव,एसीएमओ डॉ गंगाधर तिवारी, डॉ सुनील कुमार, अनुश्रवण पदाधिकारी, अमानुल्लाह अमन, पीएसआई के जिला प्रबंधक अमित कुमार, पिरामल से राजेश गिरी, सिफार से सिद्धांत कुमार, सदर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी,प्रबंधक संध्या कुमारी व अन्य लोग मौजूद रहे।
76
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *