हर भारतवासी के थाल में बिहार का एक व्यंजन कलाकृति के जरिए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने किसानों को किया जागरूक

Live News 24x7
3 Min Read
  • सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति को मुख्यमंच से गवर्नर ने की सराहना
  • बिहार के उत्पादों को जीआई टैग मिलने पर मधुरेंद्र ने रेत पर बनाई कलाकृति बनी आकर्षण
  • राष्ट्रीय किसान मेला का सबसे बड़ा आकर्षण बनी सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की रेत कलाकृति
  • बीएयू परिसर में राष्ट्रीय किसान मेला में अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने बिहार के धरोहर मिथिला मखाना, मगही पान, भागलपुरी जर्दालू आम और बिहार का गौरव शाही लीची व कतरनी चावल सहित अन्य उत्पादों को जीआई टैग मिलने पर अपनी खुशी जाहिर करते लिखा ‘हर भारतवासी के थाल में बिहार का एक व्यंजन। सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी कलाकृति बनाकर बिहार के किसानों के लिए खुशी का संदेश दिया है
भागलपुर: बीएयू के परिसर में 11 मार्च से शुरू हुए दो दिवसीय राष्ट्रीय किसान सम्मेलन सह किसान मेला 2025 का आगाज हो गया है। वहीं मंगलवार को चंपारण निवासी देश चर्चित अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने एक फिर से मुख्य सांस्कृतिक मंच के बायी ओर अपनी 24 घंटों के कठीन मेहनत के बाद एक ट्रक रेत पर 10 फिट ऊंची रेत पर जीआई टैग की विशाल आकृति उकेर कर लिखा है ‘हर भारतवासी के थाल में बिहार का एक व्यंजन’ मधुरेंद्र अपनी इस अनूठी कलाकृति के माध्यम से महोत्सव में आए सभी किसानों भाई- बहनों का ध्यान आकर्षित करते जागरूक करने का प्रयास किया है।
बता दें कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने रेत पर ऊपरी भाग में भागलपुर के सबौर में स्थित कृषि विश्वविद्यालय की बेहतरीन तस्वीर बनाई है। इस कलाकृति के माध्यम से बिहार के धरोहर मिथिला मखाना, मगही पान, भागलपुरी जर्दालू आम और बिहार का गौरव शाही लीची,व कतरनी चावल सहित अन्य उत्पादों को जीआई टैग मिलने पर अपनी कलाकृति बनाकर बिहार के किसानों के लिए खुशी का संदेश दिया है। यह आकर्षण का केंद्र बना हैं। लोग इस सुंदर तस्वीर के सामने अपने मोबाइल फोन में अपनी सेल्फी लेने से नहीं चूक रहे हैं। इस कलाकृति को देखकर हर कोई मोहित हो रहा हैं। इस कलाकृति के जरिए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने बिहार के कई उत्पादों के साथ जीआई टैग लगने पर अपनी खुशी जाहिर करते अपने फैंस को भी होली का शुभकामना दी है।
गौरतलब हो कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र महत्वपूर्ण तिथियों, देश तथा विदेशों में हुए प्राकृतिक घटनाओं व जवलंत विषयों पर तुरंत अपनी कला प्रदर्शन कर समाज को एक नया संदेश देते रहते हैं। वह अपनी रेत कला के बदौलत राज्य के हर बड़े समारोह से लेकर विदेशों में भी पहचान स्थापीत करने में कामयाबी हासिल कर बिहार का नाम अंतराष्ट्रीय फलक पर रौशन की हैं।
मौके सबौर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ डीआर सिंह, डॉ आर के सुहाने निदेशक प्रसार व अन्य वरीय अधिकारी समेत हजारों किसान भाई व आमलोगों ने भी सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति की सराहना करते बधाई दी।
60
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *