परिवार नियोजन के फायदे गिनाने निकली साइकिल रैली

3 Min Read
  •  शहर के मुख्य स्थलों से होकर निकली साइकिल रैली 
  • 31 तक होगा विशेष पखवाड़े का आयोजन 
सीतामढ़ी। जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाने के लिए शनिवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस साइकिल रैली का नेतृत्व अपर मुख्य चिकित्सा पदाािधकारी डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने की। जिला स्वास्थ्य समिति से निकली यह साइकिल रैली महावीर मंदिर, बड़ी बाजार, शंकर चौक, कुमार चौक और कोर्ट चौक होते हुए वापस जिला स्वास्थ्य समिति आ गयी। इस रैली की खासियत रही कि एसीएमओ डॉ सिन्हा खुद पूरे रैली के दौरान साइकलिंग की और बीच बीच में लोगों को जागरूक भी करते गए। रैली में शामिल लागों ने परिवार नियोजन पर जागरूक करने वाले स्लोगन के टीशर्ट और कैप पहने हुए थे। इस रैली में छात्र छात्राओं सहित अच्छी संख्या में जनमानस ने भी भाग लिया।
11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा:
जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के अंतर्गत बेहतर प्रबंधन व सफल आयोजन के लिए अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा। वहीं समुदाय स्तर पर आमजन को परिवार नियोजन के लिए उत्प्रेरित करने में आशा, आंगनबाड़ी, सेविका, जीविका दीदी, विकास मित्र भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।
समुदायों से होगी चर्चा:
दोनों पखवाड़ों के बीच फ्रंट लाइन वर्कर जनसंख्या स्थिरीकरण की आवश्यकता, सही उम्र में शादी, पहले बच्चे में देरी, बच्चों के बीच सही अंतर तथा छोटा परिवार के लाभ के बारे में आमजन चर्चा कर माँ और शिशु स्वास्थ्य को बेहतर करने तथा गर्भनिरोधक उपायो को अपनाने हेतु परामर्श देंगी। पखवाड़े के दौरान परिवार नियोजन सेवाओं के तहत प्रदान की जाने वाली सेवा जेसे कॉपर टी, गर्भनिरोधक सूई, बंध्याकरण एवं नसबंदी की सेवा प्रदान करने पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
जनप्रतिनिधि भी लेगें कार्यक्रम में हिस्सा:
पखवाड़े को सफल बनाने के लिए सासंद, विधायक, पंचायती राज संस्था के सदस्य, शहरी निकाय, स्वास्थ्य कर्मी एवं सिविल सोसाइटी के सदस्य भी विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेकर लोगों को जागरूक करेंगे। साइकिल रैली में डीपीएम अशीत रंजन, डीपीसी दिनेश, केयर डीटीएल मानस कुमार, प्रदीप कुमार, मयंक कुमार, दुर्गा प्रसाद, प्रतीक यादव, डॉ विश्रा, राहुल समेत अन्य लोगों ने शिरकत की।
46
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *