अशोक वर्मा
मोतिहारी : विश्व हिन्दू परिषद द्वारा अयोध्या मे विगत वर्ष प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर हिन्दू तिथि के अनुसार 11 जनवरी को शहर के सभी मंदिरो मे दीप प्रज्वलित कर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और महा आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया और धूम धाम से कार्यकर्ताओ ने पहली वर्षगांठ को मनाया।
इसी क्रम मे हनुमान गढी हनुमान मंदिर पर विहिप ने समाजसेवी धर्मेन्द्र सर्राफ की अध्यक्षता मे धूम धाम से वर्षगांठ मनाया और सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ और महा आरती का आयोजन किया।
मौक पर विहिप के बिहार झारखंड के क्षेत्र विधि प्रकोष्ठ प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता ने उपस्थित समूहो को सम्बोधित करते हुए बताया कि विगत 22 जनवरी को अयोध्या मे प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ल पक्ष को हुआ था और यह पौष शुक्ल पक्ष हिन्दू तिथि के अनुसार 11 जनवरी को ही पडा है इसलिए आज के दिन ही पुरे देश भर मे प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाई गई। इन्होने बताया कि भारत देवो की भूमी है यंहा कंकड कंकड मे भगवान शंकर है इसलिए मुगल काल मे हिन्दुओ के अधिकांश मंदिरो को मुस्लिम आक्रांताओ द्वारा तोड कर मस्जिद बनाया गया है इसलिए संभल जैसी घटनाए हर जगह देखने को मिल रही है इसलिए भारतीय मुसलमानो को वह हर जगह छोड देना चाहिए जंहा मुस्लिम आक्रांताओ ने मंदिर तोड़कर मस्जिद या कोई मुस्लिम ईमारत खडी किया हो।
मौके पर बजरंगदल के विभाग संयोजक जितेन्द्र कुशवाहा और जिला संयोजक हेमनत कुमार ने कहा कि हमे जात पात को हटाकर एक हिन्दू है इसका नारा देने का समय आ गया है यह हिन्दू पुनर्जागरण का समय है। मौक पर बजरंगदल के जिला सह संयोजक उद्धेश्य गुप्ता ,जिला मिडिया प्रसार प्रचार प्रमुख आनन्द प्रकाश, गणेश कुमार ,धर्मेन्द्र ठाकूर ,अंकित कुमार, राहुल सिंह ,अर्जुन मिश्रा ,अवनीश कुमार, राजन तिवारी अधिवक्ता, समाज और शिक्षा विद कौशल सिंह, सचिन कुमार ,विगन दास, सुमन पांडेय ,अभिषेक श्रीवास्तव के अलावा भारी संख्या मे महिलाए और पुरूष उपस्थित थे।
60