अशोक
मोतिहारी : मेहसी के ऐतिहासिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक योगदान को संरक्षित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन गौशाला रोड स्थित जेपी सेनानी एवं समाजसेवी अमर के निवास पर किया गया। इस बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया ।बैठक मे आगामी 21 फरवरी को स्वर्गीय राय साहब भुलावन लाल की जयंती समारोह को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया।
बैठक की अध्यक्षता जेपी आंदोलन के अग्रणी नेता समाजसेवी अमर ने की, जबकि संचालन का कार्य सेवानिवृत्त स्टेशन अधीक्षक रमेश कुमार सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में मेहसी के साहित्यकारों, कवियों, शायरों, कारीगरों, बटन निर्माता, शिक्षा और रोजगार क्षेत्र के योगदानकर्ताओं तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में यह भी तय हुआ कि मेहसी के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक योगदानों पर एक स्मार पत्र प्रकाशित किया जाएगा।
इसके साथ ही, मेहसी के बटन फैक्ट्री के उत्पादकों और उन्हें बाजार में उपलब्ध कराने वाले व्यवसायियों को कार्यक्रम में आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी और उद्योग विभाग के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में जेपी सेनानी अमर, महेंद्र सिंह, रमेश कुमार सिंह, वीरेश्वर प्रसाद गुप्ता, सुदिष्ट नारायण ठाकुर, हसन इमाम, संजय कुमार सिंह, अनिल ठाकुर, हामिद रजा, मनोज, मिली, मोहन प्रसाद गुप्ता, आनंद प्रकाश सिंह, और राजीव गुप्ता शामिल थे। सभी ने इस आयोजन को सफल बनाने की अपनी प्रतिबद्धता जताई।
इस बैठक का उद्देश्य मेहसी के ऐतिहासिक महत्व को उजागर करना और आगामी पीढ़ी को इसके योगदान से अवगत कराना है।
