अशोक वर्मा
मोतिहारी : विश्व हिन्दू परिषद ने आज हनुमान गढी हनुमान मंदिर मे राष्ट्रीय अभियान के तहत मंदिरो को सरकारी अधिग्रहण से मुक्त करने के लिए संकल्प सभा का आयोजन कर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ और आरती का आयोजन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बजरंगदल के जिला संयोजक हेमनत कुमार ने किया तथा विहिप जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह ने अभियान को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओ को संकल्प दिलवाया।
मौके पर उपस्थित विहिप के बिहार झारखंड के क्षेत्र विधि प्रकोष्ठ प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता ने बताया कि विहिप 5 जनवरी को विजयवाडा से मंदिरो को सरकारी अधिग्रहण से मुक्ति के लिए अभियान का विगुल फूंक चूका है इसे देश के कोने कोनेमे पहुचाने के लिए गांव गांव मे कार्यकर्ताओ की बैठके शुरू हो गई है इसके तहत चौक चौराहे पर धरना प्रदर्शन और मंदिरो मे सभाओ का का आयोजन किया जाएगा। तथा राष्ट्र पति के नाम जिलाधिकारी और एस डी ओ को ज्ञापन दिया जाएगा। इन्होने बताया कि जब मस्जिद और चर्चो पर सरकार का नियंत्रण नही है तो मंदिरो पर सरकारी नियंत्रण क्यो? मंदिरो को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कर उसे सरकार सुरक्षा प्रदान करे ताकि हिन्दू समाज स्वतंत्र होकर मंदिरो का संचालन कर सके। मंदिर व्यवस्था सत्ता या सरकार नियंत्रित नही बल्की समाज नियंत्रित होना चाहिए। इन्होने कहा कि सहरसा मे विहिप की प्रदेश बैठक 21 . 22 जनवरी को है उक्त बैठक मे व्यापक आन्दोलन की रणनीति बनाई जाएगी।
मौके पर बजरंगदल के विभाग संयोजक जितेन्द्र कुशवाहा जिला सह मंत्री राजन तिवारी बरजभूषण दूबे उतम श्रीवास्तव बीगन दास राहुल सिंह अंकित कुमार धर्मेन्द्र ठाकूर आनन्द प्रकाश अर्जुन मिश्रा अवनीश कुमार संजय पटेल राजीव रत्न अधिवक्ता कन्हैया निराला रतनेश राज गणेश इत्यादि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
35