11 जनवरी को आयोजित होगा नयी दिशा परिवार का 29 वाँ स्थापना दिवस समारोह

Live News 24x7
1 Min Read
पटना : जन चेतना एवं जन शिक्षा पर केन्द्रित स्वयंसेवी संस्था नयी दिशा परिवार का 29वां स्थापना दिवस 11 जनवरी को हिंदी साहित्य सम्मेलन, कदमकुंआ में दोपहर दो बजे आयोजित किया जा रहा है।
    संस्था के संस्थापक सचिव राजेश राज ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार विधानसभा के अध्यक्ष श्री नंद किशोर यादव करेंगे।मुख्य अतिथि के तौर पर सिक्किम के पूर्व राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. अनिल सुलभ करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री विनय बिहारी, पटना की महापौर श्रीमती सीता साहू, उप महापौर, श्रीमती रेशमी चन्द्रवंशी, ख्यातिनाम चिकित्सक पद्मश्री डा. गोपाल प्रसाद सिन्हा, वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार श्री भगवती प्रसाद द्विवेदी, ख्यातिनाम चिकित्सक डा. दिवाकर तेजस्वी, जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान के निदेशक डॉ. नरेन्द्र पाठक को आमंत्रित किया गया है।
    इस अवसर पर कवयित्री डा. आरती कुमारी द्वारा संपादित पुस्तक “एक और दधीचि – कमलनयन श्रीवास्तव ” का लोकार्पण, कवि सम्मेलन सम्मान अलंकरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित है।
38
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *