अशोक वर्मा
मोतिहारी : स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार संगठन ने पूरे देश में एक अनोखा कार्यक्रम आरंभ किया है जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है राष्ट्रीय संगठन ने पूरे देश के स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार संगठन को आग्रह पूर्वक निवेदित किया है कि प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को अपने-अपने क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों पर केंद्रित कार्यक्रम कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पण कर उनको याद किया जाए। सम्मान के अनोखे कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए नगर के मुख्य पथ स्थित कार्यालय मे बैठक कर उत्तराधिकारियो ने विचार विमर्श किया।राजकुमारी गुप्ता की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक मे सभी ने स्वतंत्रता सेनानी सम्मान कार्यक्रम की सराहना की।बैठक की अध्यक्षता करते हुये राजकुमारी गुप्ता ने कहा कि अगले माह से इस कार्यक्रम को हम लीग आरंभ करे। पूर्व प्राचार्य तथा बिहार सरकार के पूर्व मंत्री भोलाराम तूफानी की पुत्री शशि कला ने कहा कि मेरे पिता जी की स्मृति में फरवरी माह का कार्यक्रम करें तथा उन्होंने कार्यक्रम के स्वरूप पर भी बताया। अशोक वर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम तो राष्ट्रीय समिति द्वारा घोषित है इसलिए इसको तो हम लोग बढ चढ़कर करेंगे ही ।चुकि चंपारण महात्मा गांधी चंपारण सत्याग्रह की भूमि है इसीलिए यहा काफी स्वतंत्रता सेनानी परिवार है ।अतः हम लोग इसे एक दायित्व समझकर आत्मिक भाव से माह में दो बार करें ताकि नई पीढ़ी स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके ।उन्होंने यह भी कहा कि जिस देश ने अपने सेनानियों को याद किया वह देश तरक्की को पाया है, ऐसा इतिहास है। आज देश में सबसे बड़ी समस्या मूल्यो का ह्रास है। अगर हम अपने पूर्वज स्वतंत्रता सेनानियों को याद करेंगे तो यह सिर्फ श्रद्धांजलि ही नहीं होगी बल्कि आत्म मंथन भी होगा कि हम उनके पद चिन्हो पर कितना चल रहे हैं ।हम यह भी सोचेंगे कि उनके परिकल्पना का राष्ट्र बनाने में हमारी कितनी भूमिका हो चुकी है या होना बाकी है।पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर विजय शंकर पांडे ने केंद्रीय समिति के इस निर्णय का स्वागत किया तथा कहा कि हम लोग इस कार्यक्रम को तन मन धन से चलाएंगे, यह हमारा दायित्व भी बनता है।, सम्मानजनक इस कार्य को करने से नई पीढ़ी को अपने आजाद देश के आधार स्तंभ स्वतंत्रता सेनानियो के त्याग और बलिदान की जानकारी मिलेगी जिससे उनके अंदर राष्ट्र प्रेम की भावना और अधिक जागृत होगी ।
