समस्तीपुर जिला के रोसरा थाना क्षेत्र के गांधी चौक के समीप हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 203000 लूट लिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महथि गांव निवासी मोहम्मद इकबाल रोसड़ा थाना क्षेत्र के गांधी चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया से ₹203000 निकाल कर बाइक से विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महथि गांव जा रहा था, तभी घात लगा बैठे बदमाशों ने सुनसान स्थान पर हथियार के बल पर सीएसपी संचालक को रोककर 203000 लूट लिया और मौके से फरार हो गया।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलने पर रोसड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है और आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है और जगह-जगह पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दी है।
जहां लूट के शिकार हुए मोहम्मद इकबाल ने बताया कि महथी गांव में सीएसपी चलाते हैं और वह रोसड़ा के बैंक ऑफ इंडिया से 2 लाख 3 हजार रुपए निकासी कर महथी जा रहे थे। इसी बीच रेलवे गोमती और रेलवे पुल के बीच बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट का अंजाम दिया।
उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा शोर मचाए जाने के बाद आसपास के लोग जब तक जुटे तब तक पैसा लेकर मौके से फरार हो गया। इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि लूट की घटना हुई है, जांच की जा रही है।
23