बिहार के बेगूसराय में मोबाइल पर पति-पत्नी में हुआ विवाद उस वक्त भारी पड़ गया जब नाराज पत्नी ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के निपानिया वार्ड-21 की है। मृतका की पहचान निपानिया निवासी किशोर ठाकुर की पत्नी अंशु कुमारी के रूप में की गई है। किशोर ठाकुर पेशे से वकील हैं और बेगूसराय न्यायालय में वकालत करते हैं।
जानकारी के मुताबिक, जब किशोर ठाकुर शाम को घर पहुंचे और पत्नी से बात नहीं की। तभी उनकी पत्नी ने दूसरे कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली। जब किशोर ठाकुर ने पत्नी के मोबाइल पर कॉल किया और मोबाइल रिसीव नहीं हुआ। तब वह दौड़ कर दूसरे कमरे में पहुंचे और पत्नी को फंदे से उतारकर एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने अंशु कुमारी को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन सदर अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने अंशु कुमारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, इस मामले में मृतका के परिजनों ने उसके पति पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है।
मृतका के परिजनों ने कहा है कि शादी के बाद से ही ससुराल वालों के द्वारा अंशु कुमारी को प्रताड़ित किया जाता था। बीती रात उन लोगों ने उसकी हत्या कर घटना को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है।