सीतामढ़ी। संचारी रोग पदाधिकारी सीतामढ़ी डॉक्टर जेड जावेद द्वारा सिविल सर्जन सीतामढ़ी डॉक्टर सुरेश प्रसाद, आर ए डी तिरहुत प्रमंडल डॉक्टर यूं एस प्रियदर्शी, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉक्टर सुधा झा की उपस्थिति में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारीयों को सी-वाई टीवी का प्रशिक्षण दिया गया एवं लाइव डेमोंसट्रेशन कर दिखाया गया। डॉ जावेद द्वारा बताया गया कि यह जांच सभी यक्ष्मा मरीज के संपर्क में रहने वाले 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों, पीएल एचआईवी, 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग आदि को किया जाएगा।
डॉ जावेद द्वारा बताया गया कि जिले में 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक 100 दिवसीय सघन यक्ष्मा खोज अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में राज्य स्तर से निश्चय वाहन उपलब्ध कराया गया है। जिसमें पोर्टेबल एक्स-रे की सुविधा है। इस वाहन के द्वारा प्रत्येक दिन चिन्हित पंचायत में कैंप कर 100 से अधिक संदिग्ध यक्ष्मा रोगियों का एक्सरे एवं नाट जांच किया जा रहा है। गुरुवार को मंडल कारा में कैंप कर 105 रोगियों का एक्सरे एवं नाट जांच किया गया। माइक्रो प्लान के अनुसार 9 जनवरी 2025 तक यह कैंप चलेगा इसके बाद पुनः 24 मार्च 2025 तक के लिए माइक्रो प्लान तैयार किया जाना है । इस अभियान के तहत 23 दिसंबर 2025 को धर्मगुरुओं, मौलाना, फादर, संत आदि के साथ बैठक एवं दिनांक 26 दिसंबर को प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संवाददाताओं के साथ बैठक तथा 29 दिसंबर को जिले के निजी चिकित्सकों एवं अस्पतालों के साथ बैठक कर जागरूकता एवं प्रचार प्रसार किये जाने का कार्यक्रम निर्धारित है।
बैठक में डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण, डीपीसी रंजय कुमार, प्रयोगशाला प्राविधिक मोहम्मद शमीम आजाद, काउंसलर सम्पूर्णानंद मिश्रा आदि उपस्थित थे।
60