नोएडा और दिल्ली में फिल्म चम्पारण सत्याग्रह के प्रमोशन के लिए जगह चयन के पश्चात् मप्र के सतना पहुंचे डा.राजेश अस्थाना

3 Min Read
सतना (मप्र)। युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट की फ़िल्म गंगा माई जइसन भऊजी हमार, जियरा ले गईल चोर एवं कहिया अईबs बबुआ हमार के निर्माण के बाद नवीनतम हिन्दी फिल्म “चम्पारण सत्याग्रह” के प्रमोशन के लिए नोएडा और दिल्ली में जगह चयन के पश्चात् फिल्म के लेखक निर्देशक डा.राजेश अस्थाना मप्र के सतना पहुंचे। सतना पहुंच डा.अस्थाना ने बताया कि वे मध्यप्रदेश में सतना, चित्रकूट, छतरपुर, जबलपुर, इंदौर एवं उज्जैन में भी प्रमोशन के लिए जगह चयनित करेंगे। डा. अस्थाना ने बताया कि सतना, इंदौर और दिल्ली में आई म्युजिका में और बिहार के मोतिहारी में संजय सिनेप्लेक्स व संगीत के अलावा सम्पूर्ण भारत में पीवीआर या मल्टीप्लेक्स में फिल्म का प्रमोशन किया जाएगा तत्पश्चात् उसी हॉल में फिल्म लगेगी।
ज्ञात हो कि आज की युवा पीढ़ी चम्पारण सत्याग्रह को न के बराबर जानती है। उन्हें यह मालूम नही है कि उनके पूर्वजों ने कितनी कुर्बानियां दी है। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में पहले असहयोग आंदोलन के रूप “चम्पारण सत्याग्रह’’ का नाम स्वर्णाक्षरों में उल्लेखित है। आज की युवा पीढ़ी को इतिहास से अवगत कराने हेतु युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट द्वारा  ’’चम्पारण सत्याग्रह’’ नाम से भव्य फीचर फिल्म बनायी गई है, जिसमें भोजपुरी एवं हिन्दी फिल्मों के मशहूर कलाकार अभिनय किए हैं। फ़िल्म की शुरुआत ही दर्शकों को न केवल झकझोर कर रख देगी अपितु पूरी फ़िल्म सम्पूर्ण विश्व में चम्पारण के अतीत के अनछुए पहलुओं से रूबरू कराएगी।
 फ़िल्म “चम्पारण सत्याग्रह” में लगभग 168 कलाकारों ने डायलॉग के साथ अभिनय का जलवा बिखेरा है एवं 1000 जूनियर आर्टिस्ट के साथ साथ बैल, घोड़ा और हाथी ने भी अभिनय किया है।
युवराज मीडिया एण्ड इन्टरटेनमेंट द्वारा कॉरपोरेट रूप में बन रही यह फ़िल्म एवं वेब सीरीज में सुप्रसिद्ध गाँधीवादी ब्रजकिशोर सिंह लिखित पुस्तक “चम्पारण में बापू” से संदर्भित है। युवा फ़िल्मकार ई. युवराज द्वारा निर्मित “चम्पारण सत्याग्रह” की परिकल्पना, कथानक, स्क्रिप्ट, संवाद, अभिनय एवं निर्देशन का जिम्मा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त बिहार के चर्चित फिल्मकार डा. राजेश अस्थाना ने संभाला है।
फ़िल्म की सह निर्मात्री डा. सीमा रानी, अशोक सहनी व मुन्ना मस्ताना हैं, तो गीतकार चम्पारण के ही गीतों के राजकुमार की उपाधि से विभूषित पंडित अश्विनी कुमार आँसू एवं डा. राजेश अस्थाना हैं। संगीतकार स्नेहाशीष शिबू देब हैं। फ़िल्म में छायांकन अशोक माही, स्थिर छाया रिंकू गिरी का है तो संपादन मुंबई में बिहार के चर्चित फ़िल्म संपादक प्रेम आकाश एवं साउंड डिजाइन प्रेम कुमार के हैं। वही मुख्य सहायक निर्देशक चन्दन झा, फ़िल्म में स्पॉट गोलू ठाकुर एवं रंजन कुमार, प्रोडक्शन कंट्रोलर राममणि एवं चंदेश्वर, रूप सज्जा माइकल का है।
33
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *