- 10 में पौधा बिक्री वाहन को जिला पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
अशोक वर्मा
मोतिहारी : पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार के आदेशानुसार वन प्रमंडल मोतिहारी के तत्वधान में 74वां वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन एसएनएस कॉलेज , में किया गया ।
वन प्रमंडल पदाधिकारी, मोतिहारी ने बताया कि कि 11 लाख पौधा लगाकर जिलेभर को अच्छादित किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि जलवायु परिवर्तन को देखते हुए वन को बढ़ावा देना अति आवश्यक है ।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा ₹10 में पौधा बिक्री हेतु चलंत वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
जिलेभर के विभिन्न प्रखंडों में चलंत वाहन के माध्यम से ₹10 में पौधा का बिक्री किया जाएगा , वन प्रमंडल मोतिहारी द्वारा 3 वर्ष पश्चात संरक्षित पौधा के बदले ( 10+60)=70 रूपए लाभुक को प्रदान किए जाएंगे ।
वन प्रमंडल मोतिहारी में आवेदन देकर इच्छुक व्यक्ति पौधा प्राप्त कर सकते हैं ।
दीदी की नर्सरी में बेहतर प्रदर्शन करने वाली जीविका दीदी, मौसम कुमारी, घोड़ासहन, शारदा देवी, छौड़ादानों, रेशमी दीदी ,चकिया को एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित पेंटिंग /निबंध प्रतियोगिता में चयनित उत्कृष्ट छात्राओं को जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
22