सीतामढ़ी। 10 फरवरी से होने वाले फाईलेरिया नियंत्रणार्थ “सर्वजन दवा सेवन” कार्यक्रम पूर्व होनेवाले रात्रि रक्त पट संग्रह की सफलता हेतु सभी जरूरी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। जिला वीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार यादव ने बताया कि 25 और 26 नवंबर को स्थायी (सेंटिनल) साईट पर रात्रि 8:30 से 1:00 बजे के बीच “रात्रि रक्तपट संग्रह ” किये जायेंगे। केवल सुरसंड, रीगा और सोनबरसा मे 25 और 26 नवंबर को अस्थायी (रैंडम) साइट पर रात्रि रक्त पट संग्रह किए जायेंगे। संबंधित गांव के सभी वयस्क से उन्होंने अपील की है कि कृपया शिविर स्थल पर जाकर अपनी जांच कराए और सीतामढी को फायलेरिया मुक्त बनाने में मदद करें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को उत्सव की तरह मनाया जाएगा। इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। रात्रि रक्त पट संग्रह के लिए आने वाले लोगों का बीपी और मधुमेह जैसे बीमारियों का भी जांच कर दवा दिया जाएगा। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नामित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा रात्रि पट संग्रह का अनुश्रवण किया जाएगा।
75