भाकपा माले की बदलो विहार न्याय  यात्रा वाम आंदोलन की नई शुरूआत, पूर्वी चंपारण मे एक दर्जन स्थानो पर नुक्कड  सभा हुई।

Live News 24x7
5 Min Read

अशोक वर्मा

मोतिहारी : भाकपा माले द्वारा  सात सूत्री मांगो को लेकर विहार के पांच क्षेत्रो से “बदलो विहार न्याय यात्रा” निकाली गई है। पश्चिमी चंपारण के ऐतिहासिक महात्मा गांधी भितिहरवा आश्रम से 16 अक्टूबर को पद यात्रा आरंभ हुई जिसका समापन 25 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर मे होगी। । सिकटा के भाकपा माले विधायक बीरेन्द्र प्रासाद गुप्ता के नेतृत्व मे निकली  पद यात्र  मे 100 लोग शामिल है। 100 किलो मीटर की यात्रा कर रविवार को यात्रीगण  मोतिहारी पहूचे।यात्रा मे प्रदेश सचिव सरोज चौबे,रसोईया संघ के नेता गण,भैरव दयाल सिंह ,पूर्वी चंपारण के सचिव  प्रभुदेव यादव समेत कई अन्य नेतागण शामिल है।यात्रा के दौरान प्रत्येक 10 किलोमीटर पर नुक्कड सभा हो रही है जिसमे यात्रा के उद्धेश्य और मांगो के बारे मे विस्तार से बताया जा रहा है।मांगो में मुख्य रूप से अधिक बिल उठाने वाले स्मार्ट मीटर को बंद करना, प्रत्येक  गरीब परिवार को ₹200000/-रू अनुदान देना ,भूमिहीनो  को जमीन देना,सरकारी स्तर पर जमीन के तमाम रेकर्ड  ठीक करने के बाद सर्वे  , न्यूनतम मजदूरी लागू करना, बाढ़ फसल क्षतिपूर्ति में सभी किसानों को 50-50,000/-रू देना, स्कूल में रसोइयों का न्यूनतम वेतनमान लागू करना तथा उन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित करना आदि- आदि है। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए नेतृत्व कर्ता विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि केंद्र एवं बिहार सरकार झूठ की पुलिंदा है गलत वादा कर केंद्र और बिहार दोनों में सत्ता पर  काबिज हो गई लेकिन इनके कार्यकाल में देश में अनिश्चितता का माहौल है ।सभी लोग भय में जी रहे हैं ।समस्या का कहीं समाधान नहीं हो रहा है ,चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है सबसे हास्यास्पद  बात यह है कि रसोइयो का मासिक वेतन ₹1500/- दिया जा रहा है जो वर्तमान समय में एक मजाक के सिवा और कुछ नहीं है ।उन्होंने कहा कि भारत की सभ्यता और संस्कृति एकता के सूत्र में बांधने वाली रही है लेकिन यह सरकार लोगों को वापस मे लड़ा रही है । धर्म और जाति को बढ़ावा दिया जा रहा है और गरीब पीछडते जा रहे हैं ।सर्वे के नाम पर गरीबों को उजाडा जा रहा है ।उन्होंने कहा कि जब तक सरकारी रिकॉर्ड को दुरुस्त नहीं किया जाता तथा उसे कंप्यूटरीकृत  नहीं किया जाता तब तक सर्वे का कार्य बंद रहना चाहिए ।गरीब जो मजबूरन सड़क के किनारे या कहीं भी घर बनाकर बसे हुये है,उसी जमीन पर उसे घर  बना कर सरकार उसे दे , उस सरकारी जमीन को उसके नाम पर सेटलमेंट किया जाए या फिर कहीं अन्य  जमीन खरीद करके उनको दे और तत्काल  कब्जा भी दे। वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि भाकपा माले संघर्ष पर विश्वास करती है और हम लोग किसी भी दम पर गरीबों के हक की लड़ाई बंद नहीं करेंगे, बल्कि बढ़ाएंगे ।अभी बिहार के पांच अलग-अलग क्षेत्रो में जो पदयात्रा निकली है उसका पटना में  समापन होगा और एक नए आंदोलन की शुरुआत की घोषणा पटना में की जाएगी। बिहार बदलेगा ।  नुक्कड़ सभा जिन स्थानों पर हुआ उसका नाम छपवा बाजार, सेमरा बाजार,झकिया चौक बाजार ,चैलाहा, जानपुल चौक ,मोतिहारी ज्ञान बाबू चौक और उसके बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। सभा की अध्यक्षता भैरव दयाल सिंह ने की तथा जिला सचिव प्रभु देव यादव ने संचालन किया। दिवंगत कामरेड  विष्णु देव यादव को श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके परिकल्पना का समाज निर्माण का संकल्प लिया गया।दुसरे दिन पद यात्रा का आरंभ सुबह आठ बजे हुआ।सभी यात्रियो ने महात्मा गांधी स्मारक स्तंभ पर माल्यार्पण किया उसके बाद चर्खा पार्क पर नुक्कड  सभा हुई। सभा को संबोधित करने वालों में विधायक कामरेड वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, माले की राष्ट्रीय नेता सरोज चौबे, शबनम खातून, नारायण प्रसाद ,रंजन कुमार सिंह, सुनील राव, प्रभु देव यादव ,भैरवदयाल सिंह अख्तर में इमाम आदि थे ।उक्त अवसर पर पर्यावरण विद् केशव कुमार ने सभी अतिथियों को चंपा का पौधा भेट किया।

74
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *