गया।गया – डोभी रोड मटिहानी,बोधगया स्थित द महाबोधि ट्री में तीन दिवसीय रामलीला कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन विद्यालय के निदेशक महोदय रवि रंजन सिंह एवं अतिथि राकेश रौशन सिंह तथा प्रिंस सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर तथा भगवान राम की आरती के साथ किया है | विद्यालय में प्रतिवर्ष रामलीला कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाता रहा है।रामलीला बच्चों के चरित्र निर्माण और मानवीय मूल्यों को समझने में काफी मददगार साबित होती है ।भारतीय संस्कृति के आदर्श को प्रस्तुत करती हुई रामलीला में बच्चों ने आंतरिक स्रोतों की सहायता से ही कार्यक्रम को प्रस्तुत करने का प्रयास किया है।विद्यालय के बच्चों ने रामलीला को प्रस्तुत करने के लिए भव्य मंच का निर्माण किया है।पहले दिन के कार्यक्रम में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के अवतिरत होने से लेकर शिक्षा ग्रहण करने ,ऋषि विश्वामित्र के यज्ञ की रक्षा करने तथा सीता स्वयंवर और परशुराम – लक्ष्मण संवाद की जीवंत प्रस्तुति विद्यार्थियों के द्वारा की गई है ।भगवान राम किस प्रकार अन्याय के खिलाफ संघर्ष करते हैं इसे प्रस्तुत किया गया |एक आदर्श शिष्य ,एक आदर्श पुत्र ,एक आदर्श पिता , एक आदर्श भाई ,एक आदर्श पति को कैसा होना चाहिए इसकी शिक्षा हमें प्रभु राम के जीवन से मिलती है ।विद्यार्थियों ने बहुत कम समय तथा संसाधन का प्रयोग करते हुए कार्यक्रम को जीवंत बना दिया है।मंच की साज – सज्जा और विद्यार्थियों के मोहक अभिनय ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए हैं।रामलीला कार्यक्रम में राजा दशरथ की भूमिका प्रिंस कुमार ,कौशल्या की भूमिका उर्वशी ,कैकयी की भूमिका माही ,सुमित्रा की भूमिका राज नंदिनी ,राजा जनक की भूमिका हर्षित राज ,श्री राम की भूमिका शुभम कुमार , लक्ष्मण की भूमिका साहिल कुमार ,सीता की भूमिका इच्छा सिंह, हनुमान की भूमिका सिद्धार्थ वर्णवाल तथा रावण की भूमिका हर्षित राज राणा ने निभाया है।दूसरे दिन के रामलीला कार्यक्रम में सीता हरण , वन का दृश्य, माँ सीता की खोज तथा राम – रावण युद्ध प्रसंग की जीवंत प्रस्तुति विद्यार्थियों के द्वारा की जाएगी।कंबन रामायण पर आधारित रावण द्वारा लक्ष्मण को दी जाने वाली शिक्षा की जीवंत तथा सारगर्भित प्रस्तुति रामलीला के दूसरे दिन की जाएगी |कंबन रामायण पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति में श्री राम की भूमिका अरुणोदय राज सिंह , रावण की भूमिका प्रिंस कुमार ,लक्ष्मण की भूमिका अमन कुमार सिंह ,तथा हनुमान के रूप में आठवीं कक्षा के छात्र आशुतोष कुमार अभिनय करेंगे |द महाबोधि ट्री अपने स्थापना काल से ही नित नए कृतिमान स्थापित करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सामाजिक – सांस्कृतिक कार्यक्रम पर विशेष ध्यान केंद्रित करती है ।इस अवसर पर विद्यालय के मुख्य संरक्षक डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह ,डॉ. राजेश कुमार सिंह ,विद्यालय के चेयरमैन प्रियंका सिंह ,अभिभावकगण तथा शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे हैं।
विद्यालय के निदेशक रवि रंजन सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा अपने जीवन में भगवान राम के आदर्शों को अपनाने के लिए प्रेरित किया है।
82