गया।हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी की सदस्यता अभियान की महत्वपूर्ण बैठक फतेहपुर प्रखंड के टैंगनी गांव में संपन्न हुई है। इस बैठक में आसपास के ग्रामीणों ने भाग लिया है।
बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संतोष मांझी बोधगया विधानसभा के अंतिम छोर पर बसे गांव टैंगनी से सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।पार्टी के प्रवक्ता ई. नंदलाल मांझी ने कहा कि हमारे नेता जीतन राम मांझी और डॉ. संतोष मांझी गरीबों की वकालत करते हैं और उनके अधिकारों की आवाज उठाते हैं। समाज के सबसे अंतिम पायदान रहने वाले लोगों को नेतृत्व का मौका देती है। इसीलिए हमारी पार्टी बोधगया विधानसभा के सबसे अंतिम छोर पर बसे गांव टैंगनी से इसकी विधिवत शुरुवात की जायेगी । जिसमें 16 अक्टूबर को गरीबों के नेता और युवा आदर्श डॉ.संतोष मांझी शामिल होंगे।इस अवसर पर दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दिना मांझी , विनोद भारती ,सुनील यादव ,प्रखंड अध्यक्ष विकास मांझी पंचायत अध्यक्ष अजय मांझी , नरेश मांझी अंजू कुमारी, महेंद्र मांझी, राजू मांझी, सूकर मांझी, नंदकिशोर घटवार, रेणु मांझी, मानती देवी, मीना देवी, देवांति देवी, अशोक घटवार, चंदर घटवार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
43