अनुमंडल स्तरीय अनु जाति जनजाति अत्याचार निवारण अनुश्रवण सह सतर्कता समिति की बैठक

Live News 24x7
2 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी : अनुमंडल स्तरीय अनु जाति/ जनजाति अत्याचार निवारण अनुश्रवण सह सतर्कता समिति की बैठक अध्य्क्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी श्वेता भारती (भाप्रसे)के अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में आहूत की गई थी जिसमे गैर सरकारी सदस्य सभी उपस्थित हुए लेकिन सरकारी सदस्य, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 1, एवम 2 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुख्यालय, सभी बीडीओ, सभी सीओ एवम सभी थानाध्यक्ष(एससी एसटी थाना को छोड़कर)अनुपस्थित रहे जिस कारण कोरम के अभाव में आज की बैठक स्थगित करते हुए नए तिथि निर्धारित करने का निर्णय लिया गया जिसमे सभी अधिकारी अपने विभागीय प्रतिवेदन के साथ उपस्थित रहेंगे ताकि बैठक में मामले पर विचार विमर्श हो सके। सदर अनुमंडल क्षेत्र में दिनांक 11/06/2018 से 04/06/2024 तक कुल 234 मामले अनुसंधान एवं पर्यवेक्षण में लम्बित है। आखिर मोतिहारी पुलिस  एससी एसटी एक्ट मामले में इतना लापरवाह क्यों है?आज के बैठक में मनोज कुमार अकेला, भाई राजू बैठा मुखिया सह सदस्य, रामदेव राम, अलका मांझी, राजेंद्र बैठा, किरण राम, नासिर वसीम विधायक प्रतिनिधि नरकटिया, सुरेश सहनी विधायक प्रतिनिधि कल्याणपुर, अखिलेश झा, विधायक प्रतिनिधि सुगौली, लालबाबू प्रसाद सांसद प्रतिनिधि पूर्वी चंपारण, अमित कुमार थानाध्यक्ष एससी एसटी थाना मोतिहारी जितेंद्र कुमार प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मोतिहारी शामिल हुए।
लंबित एससी एसटी कांडो की सूची थानावार कोटवा थाना 26, मुफ्फसिल थाना 48, नगर थाना 20, पिपरा कोठी 28, सुगौली थाना 35, तुरकौलिया थाना 70, महिलाथाना 05, बंजरिया थाना 04, एवम रघुनाथपुर थाना 03
80
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *